ETV Bharat / state

किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर, घंटों बाधित रहने के बाद BRO ने बहाल किया NH-5 - हिमाचल में बर्फबारी

किन्नौर जिले के टिंकू नाला के पास वीरवार सुबह हिमस्खलन होने से एनएच-5 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा. घंटों की मशक्कत के बाद सीमा सड़क संगठन (BRO) ने पहले वन वे और फिर डबल वे ट्रैफिक बहाल किया. वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मौसम अनुकूल होने तक सफर न करने की सलाह दी है.(NH 5 Blocked due to glacier near Tinku Nala).

NH-5 Blocked due to glacier in Tinku Nala
NH-5 Blocked due to glacier in Tinku Nala
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 3:19 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद अब जगह-जगह हिमस्खलन होना शुरू हो गया है. हिमस्खलन के चलते कई जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिन्हें बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. वीरवार सुबह भी पूह उप-मंडल में टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर अचानक हिमस्खलन होने से एनएच-5 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा.

हिमस्खलन गिरने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनरी और जवान टिंकू नाला की ओर रवाना हुए. सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह टिंकू नाला में अचानक हिमस्खलन होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर मशीनरी भेजी गई. कईं घंटों की मशक्कत के बाद पहले वन वे और फिर डबल वे ट्रैफिक बहाल किया गया.

किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर.
किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर.

वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मौसम अनुकूल होने तक सफर न करने की सलाह दी है, ताकि ग्लेशियर की चपेट मे आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक जहां पर हैं, वहीं रूके रहें, ताकि बर्फबारी की आपदाओं से पर्यटकों को नुकसान न हो. बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: Republic day 2023: ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, CPS सुंदर ठाकुर ने ली परेड की सलामी

किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद अब जगह-जगह हिमस्खलन होना शुरू हो गया है. हिमस्खलन के चलते कई जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिन्हें बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. वीरवार सुबह भी पूह उप-मंडल में टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर अचानक हिमस्खलन होने से एनएच-5 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा.

हिमस्खलन गिरने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनरी और जवान टिंकू नाला की ओर रवाना हुए. सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह टिंकू नाला में अचानक हिमस्खलन होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर मशीनरी भेजी गई. कईं घंटों की मशक्कत के बाद पहले वन वे और फिर डबल वे ट्रैफिक बहाल किया गया.

किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर.
किन्नौर के टिंकू नाला में आया ग्लेशियर.

वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मौसम अनुकूल होने तक सफर न करने की सलाह दी है, ताकि ग्लेशियर की चपेट मे आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक जहां पर हैं, वहीं रूके रहें, ताकि बर्फबारी की आपदाओं से पर्यटकों को नुकसान न हो. बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.

ये भी पढ़ें: Republic day 2023: ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, CPS सुंदर ठाकुर ने ली परेड की सलामी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.