किन्नौर: जिला किन्नौर में दो दिन पहले हुई बर्फबारी के बाद अब जगह-जगह हिमस्खलन होना शुरू हो गया है. हिमस्खलन के चलते कई जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. जिन्हें बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. वीरवार सुबह भी पूह उप-मंडल में टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर अचानक हिमस्खलन होने से एनएच-5 कई घंटों तक अवरुद्ध रहा.
हिमस्खलन गिरने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन (BRO) की मशीनरी और जवान टिंकू नाला की ओर रवाना हुए. सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह टिंकू नाला में अचानक हिमस्खलन होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत मौके पर मशीनरी भेजी गई. कईं घंटों की मशक्कत के बाद पहले वन वे और फिर डबल वे ट्रैफिक बहाल किया गया.
वहीं, प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मौसम अनुकूल होने तक सफर न करने की सलाह दी है, ताकि ग्लेशियर की चपेट मे आने से किसी के जानमाल का नुकसान न हो. प्रशासन ने अपील की है कि पर्यटक जहां पर हैं, वहीं रूके रहें, ताकि बर्फबारी की आपदाओं से पर्यटकों को नुकसान न हो. बता दें कि बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते अभी भी कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. वहीं, 28 और 29 जनवरी को प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: Republic day 2023: ढालपुर मैदान में मनाया गया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस, CPS सुंदर ठाकुर ने ली परेड की सलामी