ETV Bharat / state

एक हुई पक्ष-विपक्ष के विधायकों की टोली! जयराम सरकार के फैसले पर हां में हां मिला रहे सभी माननीय - Kinnaur MLA Jagat Singh supports the government

जगत सिंह नेगी ने विधायकों की गाड़ी में झंडी लगाने के फैसले का समर्थन किया है.विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करते हैं. उनके मुताबिक गाड़ी में झंडी लगाने से कई आपातकाल परिस्थितियों में विधायक को ट्रैफिक वाले इलाकों से निकलकर जनता की सेवा में जल्द हाजिर होने में सहायता मिलती है.

MLA Jagat Singh Negi
विधायक जगत सिंह नेगी
author img

By

Published : May 27, 2021, 5:13 PM IST

Updated : May 27, 2021, 5:38 PM IST

किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने विधायकों के वाहनों में झंडी लगाने के फैसले पर सरकार का समर्थन किया है. विधायक ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक की गाड़ी में झंडी देना सरकार का सही फैसला है. विधायक का क्षेत्र काफी बड़ा होता है. जब विधायक अपने क्षेत्र के में काम से जाता है तो गाड़ी में लगी झंडी से ही विधायक को लोग पहचानते हैं. ऐसे में गाड़ी पर झंडी होना जरूरी है.

'विधायकों की गाड़ी पर झंडी लगाना गलत नहीं'

किन्नौर के विधायक ने कहा कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल में काफी ऊंचे औहदे पर होता है. विधायकों के अलावा जिलाधीश, एसपी, न्यायालय के न्यायाधीश, इत्यादि के वाहनों पर भी झंडे लगे हुए हैं, तो विधायकों के वाहनों पर झंडी लगाना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एक विधायक की पहचान किसी न किसी रूप से लोगों के बीच में होनी चाहिए.

वीडियो.

'वीआईपी कल्चर नहीं, जनता की सेवा को लिए झंडी'

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करते हैं. उनके मुताबिक गाड़ी में झंडी लगाने से कई आपातकाल परिस्थितियों में विधायक को ट्रैफिक वाले इलाकों से निकलकर जनता की सेवा में जल्द हाजिर होने में सहायता मिलती है. उन्होंने कहा कि गाड़ी में झंडी वीआईपी कल्चर के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए है. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले विक्रमादित्य सिंह सहित दूसरे विधायक भी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी पहुंचे CM जयराम, राज्यपाल की पत्नी का भी जाना कुशलक्षेम

किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी ने विधायकों के वाहनों में झंडी लगाने के फैसले पर सरकार का समर्थन किया है. विधायक ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक की गाड़ी में झंडी देना सरकार का सही फैसला है. विधायक का क्षेत्र काफी बड़ा होता है. जब विधायक अपने क्षेत्र के में काम से जाता है तो गाड़ी में लगी झंडी से ही विधायक को लोग पहचानते हैं. ऐसे में गाड़ी पर झंडी होना जरूरी है.

'विधायकों की गाड़ी पर झंडी लगाना गलत नहीं'

किन्नौर के विधायक ने कहा कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल में काफी ऊंचे औहदे पर होता है. विधायकों के अलावा जिलाधीश, एसपी, न्यायालय के न्यायाधीश, इत्यादि के वाहनों पर भी झंडे लगे हुए हैं, तो विधायकों के वाहनों पर झंडी लगाना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एक विधायक की पहचान किसी न किसी रूप से लोगों के बीच में होनी चाहिए.

वीडियो.

'वीआईपी कल्चर नहीं, जनता की सेवा को लिए झंडी'

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस फैसले का वह स्वागत करते हैं. उनके मुताबिक गाड़ी में झंडी लगाने से कई आपातकाल परिस्थितियों में विधायक को ट्रैफिक वाले इलाकों से निकलकर जनता की सेवा में जल्द हाजिर होने में सहायता मिलती है. उन्होंने कहा कि गाड़ी में झंडी वीआईपी कल्चर के लिए नहीं, जनता की सेवा के लिए है. इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले विक्रमादित्य सिंह सहित दूसरे विधायक भी सरकार के इस फैसले का स्वागत कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह से मिलने आईजीएमसी पहुंचे CM जयराम, राज्यपाल की पत्नी का भी जाना कुशलक्षेम

Last Updated : May 27, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.