किन्नौर. जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता की. इस दौरान विधायक जगत सिंह नेगी ने एसपी किन्नौर के लॉकडाउन की उल्लंघना को लेकर कहा कि आज पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में भी एसपी किन्नौर ने लॉकडाउन को तोड़कर दिल्ली से अपने बच्चों को किन्नौर पहुंचाया. लॉकडाउन की उल्लघंना करने पर एसपी किन्नौर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस समय देश की कई जगहों पर किन्नौर व हिमाचल के हजारों लोग लॉकडाउन में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के कारण लोग घर नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में एसपी किन्नौर ने लॉकडाउन की उल्लंघना कर दिल्ली से अपने बच्चों को किन्नौर पहुंचाया. अब बच्चों को रिकांगपिओ में अपने सरकारी भवन में रखा है
इस बात की सूचना एसपी किन्नौर ने संबंधित पंचायतों को नहीं दी है, जिससे जनता भी नाराज है. विधायक ने कहा कि अफसर के इस तरह कानून की उल्लंघना करने पर प्रदेश सरकार को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रशासन ने एसपी किन्नौर को दिल्ली से किन्नौर तक अपने बच्चों को लाने के लिए पास दिया. उन्होंने कहा कि पास जारी करने वाले अधिकारी पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि 14 अप्रैल को एसपी किन्नौर ने अपने बच्चों को दिल्ली से किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ तक पहुंचाया है. इसके बाद विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने इस विषय को लेकर सरकार से अधिकारी पर कार्रवाई के साथ ही जांच करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं नहीं मिलने पर सरकार से जवाब तलब, कल होगी सुनवाई