ETV Bharat / state

किन्नौर-तिब्बत सीमा से लापता सैनिक का नहीं मिला सुराग, तलाश जारी

सात अप्रैल को किन्नौर-तिब्बत सीमा से लापता जवान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि सेना के जवान लगातार लापता सैनिक की तलाश में जुटे हैं. वहीं, स्थानीय पुलिस भी मामले की छानबीन कर रही है.

missing soldier from Kinnaur-Tibet border
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:44 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की तिब्बत सीमा के पास सात अप्रैल को लापता हुए सेना के जवान प्रकाश राला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि जवान की खोज लगातार जारी है.

बता दें कि 7 अप्रैल को 7 मद्रास यूनिट के 10 जवान शॉर्ट रेंज पेट्रोलिंग पर खाब से ताशीगंग व सोमंगच होते हुए धागा ब्रिज तिब्बत सीमा की ओर निकले थे, धागा ब्रिज से वापसी में 8 जवान आगे निकल गए, जबकि दो जवान पीछे रह गए. इस दौरान आगे चल रहे जवानों ने दोनों जवानों की रास्ते में काफी देर तक प्रतीक्षा की, लेकिन अंधेरा होने पर सैनिक अपने कैंप स्थल खाब के लिए रवाना हो गए.

अगली सुबह सेना के जवान दोनों लापता जवानों की खोज में निकल पड़े. रास्ते में एक जवान घायल अवस्था में मिला. घायल जवान का पुह में उपचार चल रहा है, जबकि दूसरे जवान प्रकाश राला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि सेना के जवान लापता सैनिक की तलाश में जुटे हैं.

संभावना जताई जा रही है कि जवान ढांक से फिसलकर साथ बहती सतलुज नदी में गिर गया होगा. सेना की ओर से पुह थाने में जवान की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना की दस्तक, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की तिब्बत सीमा के पास सात अप्रैल को लापता हुए सेना के जवान प्रकाश राला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि जवान की खोज लगातार जारी है.

बता दें कि 7 अप्रैल को 7 मद्रास यूनिट के 10 जवान शॉर्ट रेंज पेट्रोलिंग पर खाब से ताशीगंग व सोमंगच होते हुए धागा ब्रिज तिब्बत सीमा की ओर निकले थे, धागा ब्रिज से वापसी में 8 जवान आगे निकल गए, जबकि दो जवान पीछे रह गए. इस दौरान आगे चल रहे जवानों ने दोनों जवानों की रास्ते में काफी देर तक प्रतीक्षा की, लेकिन अंधेरा होने पर सैनिक अपने कैंप स्थल खाब के लिए रवाना हो गए.

अगली सुबह सेना के जवान दोनों लापता जवानों की खोज में निकल पड़े. रास्ते में एक जवान घायल अवस्था में मिला. घायल जवान का पुह में उपचार चल रहा है, जबकि दूसरे जवान प्रकाश राला का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हालांकि सेना के जवान लापता सैनिक की तलाश में जुटे हैं.

संभावना जताई जा रही है कि जवान ढांक से फिसलकर साथ बहती सतलुज नदी में गिर गया होगा. सेना की ओर से पुह थाने में जवान की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कोरोना की दस्तक, 2 लोग पॉजिटिव पाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.