किन्नौर: जिला प्रशासन किन्नौर ने गुरुवार को उत्तराखंड के 9 मजदूरों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में उनके घर भेजा. इसके अलावा उतर प्रदेश के 37 मजदूरों को भी प्रशासन ने पथ परिवहन निगम की दो बसों में कालका रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. ये कालका रेलवे स्टेशन से ये मजदूर रेल के जरिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ व फैजाबाद के लिए जाएंगे. सभी मजदूर किन्नौर के अलग-अलग स्थानों पर दिहाड़ी मजदूरी करते थे.
कुल मिलाकर किन्नौर प्रशासन ने 46 लोगों को उनके घरों के लिए रवाना किया. डीसी किन्नौर गोपालचंद ने बताया कि सभी मजदूर जिला के विभिन्न हिस्सों में काम कर रहे थे. उत्तराखंड के लोगों ने अपने घर वापस जाने का आग्रह किया था. जिला प्रशासन ने यह मामला उत्तराखंड प्रशासन के सामने उठाया था. उत्तराखंड प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद इन मजदूरों को पथ परिवहन निगम की बस से पांवटा साहिब तक भेजा गया.
उत्तराखंड भेजने से पहले सभी मजदूरों की डॉक्टर्स ने थर्मल स्कैनिंग की थी और स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र देने के बाद सभी को उत्तराखंड भेजा गया. वहीं, डीसी ने बताया कि उत्तराखंड में रहने वाले कुछ लोगों ने भी किन्नौर वापस आने का आग्रह किया था. इसे लेकर भी जिला प्रशासन ने उत्तराखंड प्रशासन के सामने मामला उठाया था. मंजूरी मिलते ही किन्नौर के 27 लोगों को उत्तराखंड की बस से पांवटा साहिब तक लाया जाएगा. वहां से इन्हें हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में किन्नौर लाया जाएगा. उन्होने बताया कि उत्तराखंड से किन्नौर जिला आने वाले सभी लोगों की गहन जांच की जाएगी और इन्हे संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा.