किन्नौर : जनजातीय जिला किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में सोमवार को कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकाली. जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से निकाली गई इस आक्रोश रैली की अगुवाई किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने की.
बीजेपी के खिलाफ बोला हल्ला
किन्नौर जिला की कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने बीते महीने प्रदेश में हुए पंचायती राज चुनाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा. वैसे पंचायत चुनाव के बाद से ही कांग्रेस नेता सरकार पर हमलावर हैं.
कांग्रेस की ये आक्रोश रैली सरकार के खिलाफ थी. कांग्रेस के मुताबिक प्रदेशभर में हुए पंचायतीराज चुनावों में सरकार द्वारा किए गए हस्तक्षेप से लोकतंत्र की हत्या हुई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देशभर में बीजेपी सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की ये आक्रोश रैली लोगों को भाजपा सरकार की सच्चाई से अवगत कराएगी.
जगत सिंह नेगी का बीजेपी पर वार
जगत सिंह नेगी ने कहा कि सीबीआई से लेकर ईडी जैसी संस्थाओं का स्तर इस सरकार के दौर में गिरा है. पत्रकारों को सरकार कैद रही है और कानून बनाकर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है, ऐसा अंग्रेजों के राज में भी नहीं था. प्रदेश में हुए पंचायती राज चुनाव को लेकर भी जगत सिंह नेगी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने धन-बल का इस्तेमाल कर जनता के बहुमत को अपनी ओर करके लोकतंत्र की हत्या की है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीजेपी ऐसा हर प्रदेश में कर रही है जहां उनकी सरकार नहीं है वहां जनप्रतिनिधियों को खरीदा जा रहा है.