किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में मंगलवार सुबह से बर्फबारी का दौर जारी है, ऐसे में अब ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम की बसों की आवाजाही ठप पड़ गयी है. वहीं, एनएच-5 पर अभी सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही चली हुई है और रिकांगपिओ के आसपास के क्षेत्रों में परिवहन निगम की बस सेवा प्रभावित हुई है.
सुबह से हो रही बर्फबारी के कारण जिला में 82 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, जिसके चलते कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों की आवाजाही ठप पड़ने से लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्यों से रिकांगपिओं तक पैदल चलकर आना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी से जगह-जगह पैदल रास्तों समेत सड़कें पर बर्फ जमने से फिसलन बढ़ चुकी है.
किन्नौर में बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में सफर खतरे से खाली नहीं है. लगातार बर्फबारी से एक बार फिर से किन्नौर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो सकता है, जिससे लोगों को फिर से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिला में वर्ष 2013 के बाद इस साल रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी हुई है.
ये भी पढे़ं: अश्लील गालियों से भगाई बुरी आत्माएं! बर्फबारी में पूरी रात जलती मशालें हाथ में लेकर घूमते रहे लोग