किन्नौरः जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद लोग भले ही अपने-अपने घरों में खाने पीने की पूरी व्यवस्था के साथ हैं, लेकिन जिला में अब भी कुछ बेजुबान रोटी की तलाश में बाजार में घूम रहे हैं. इन दिनों सभी होटल व बड़ी दुकाने बंद होने के कारण इन्हें खाने-पीने की चीजें नहीं मिल पा रही हैं.
ऐसे में रिकांगपिओ बाजार के व्यापारी हरविंदर सिंह इन बेसहारा पशुओं के लिए खाना जुटा रहे हैं, जो लॉकडाउन में अपनी दुकान बंद होने के बाद रोजाना सुबह लोगों के घर से बची हुई रोटियां इकट्ठा कर बाजार में घूम रहे बेसहारा कुत्ते और अन्य जानवारों को खाना खिला रहे हैं.
अब तक रिकांगपिओ में घूम रहे बेसहारा पशुओं के लिए प्रशासन ने खाने पीने के लिए कोई विकल्प नहीं निकाला है. ऐसे में इन बेसहारा पशुओं के लिए हरविंदर सिंह किसी मसीहा से कम नहीं हैं.
पढे़ंः कर्फ्यू: कांगड़ा में ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस के रडार में आने पर होगी कार्रवाई