ETV Bharat / state

हागरांग घाटी में छह फीट बर्फ, देश दुनिया से कटने के बावजूद लोगों को नहीं कोई शिकायत

किन्नौर के हांगो गांव में छह फीट से अधिक बर्फ के बीत लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद भी स्थानीय ग्रामीणों को प्रशासन और सरकार से कोई शिकायत नहीं है.

hangrang ghati snowfall  district kinnaur
हागरांग घाटी में छह फीट बर्फ
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 10:52 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर इन दिनों भारी बर्फबारी की मार झेल रहा है. जिला के हांगरंग घाटी के हांगो गांव में इन दिनों से करीब छह फिट से अधिक बर्फ मी है. भारी हिमपात के चलते पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. जमा देने वाली ठंड़ और बर्फबारी से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें की इन दिनों हांगो में तापमान माइनस18 डिग्री नीचे गिरा हुआ है और पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. गांव के लोग किसी से बिना शिकायत किए बर्फ के पानी को पिघलाकर पीने को मजबूर हैं. इस दुर्गम क्षेत्र में रह रहे लोग घोड़ों पर अपने रोजमर्रा के समान को लाद कर घर ले जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि देश दुनिया से कट जाने के बाद भी हांगो क्षेत्र के ग्रामीण किसी से कोई शिकायत नहीं करते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि सर्दियों में बर्फ, तो गर्मियों में गर्मी, यही प्रकृति का नियम है. इसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए. इसी बात को मानते हुए यहां के लोग छह फीट बर्फबारी में भी खूब मजा ले रहे हैं. हांगो गांव के युवा अपने घरों से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर आपस में समस्याओं का हल ढूढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी फोरलेन का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

किन्नौर: जिला किन्नौर इन दिनों भारी बर्फबारी की मार झेल रहा है. जिला के हांगरंग घाटी के हांगो गांव में इन दिनों से करीब छह फिट से अधिक बर्फ मी है. भारी हिमपात के चलते पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. जमा देने वाली ठंड़ और बर्फबारी से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें की इन दिनों हांगो में तापमान माइनस18 डिग्री नीचे गिरा हुआ है और पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. गांव के लोग किसी से बिना शिकायत किए बर्फ के पानी को पिघलाकर पीने को मजबूर हैं. इस दुर्गम क्षेत्र में रह रहे लोग घोड़ों पर अपने रोजमर्रा के समान को लाद कर घर ले जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि देश दुनिया से कट जाने के बाद भी हांगो क्षेत्र के ग्रामीण किसी से कोई शिकायत नहीं करते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि सर्दियों में बर्फ, तो गर्मियों में गर्मी, यही प्रकृति का नियम है. इसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए. इसी बात को मानते हुए यहां के लोग छह फीट बर्फबारी में भी खूब मजा ले रहे हैं. हांगो गांव के युवा अपने घरों से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर आपस में समस्याओं का हल ढूढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी फोरलेन का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर का हागरांग घाटी बर्फ से लबालब,लोग ले रहे बर्फभारी का आनन्द,देश दुनियां से कटने के बाद भी लोग ले रहे मज़ा।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के हांगरंग घाटी के हांगो गाँव में इन दिनों करीब छह फिट से अधिक बर्फभारी है और गांव के किसी कोने के पास खड़े होने पर ही मोबाइल का सिग्नल आता है और तभी यहां के लोगो से सम्पर्क किया जा सकता है पिछले दो महीनों से इस क्षेत्र के लोग बर्फभारी में फसे हुए है और बिजली के आंखमिचौली के बीच भी अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहे है।


Body:हांगरंग घाटी के हांगो गाँव में इन दिनों यहां के स्थानीय लोग देश दुनियां से कट जाने के बाद भी किसी से कोई शिकायत नही करते है क्यों कि यहां के लोगो का मानना है कि सर्दियों में बर्फ तो गर्मियों में गर्मी यही प्रक्रति का नियम इसे अपनाना चाहिए इसी बात को मानते हुए यहां के लोग छह फिट बर्फभारी में भी बर्फभारी का खूब आनन्द ले रहे है यहां के युवा घरो से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रो में पैदलचलकर आपस में समस्याओ का हल ढूढ रहे है।


Conclusion:बता दे की इन दिनों हांगो में तापमान माइनस,18 डिग्री नीचे गिरा हुआ है और पानी के स्त्रोत जम चुके है जिसके बावजूद भी यहां के लोग किसी से बिना शिकायत किये बर्फ के पानी को पिघलाकर पी रहे है घोड़ो में अपने रोज़मर्रा के समान ढो रहे है और अब अप्रैल महीने तक यहॉ के लोगो को इसी तरह अपनी ज़िन्दगी संघर्षो में निकालना पड़ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.