किन्नौर: जिला किन्नौर इन दिनों भारी बर्फबारी की मार झेल रहा है. जिला के हांगरंग घाटी के हांगो गांव में इन दिनों से करीब छह फिट से अधिक बर्फ मी है. भारी हिमपात के चलते पूरे इलाके में जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है. जमा देने वाली ठंड़ और बर्फबारी से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें की इन दिनों हांगो में तापमान माइनस18 डिग्री नीचे गिरा हुआ है और पानी के स्त्रोत जम चुके हैं. गांव के लोग किसी से बिना शिकायत किए बर्फ के पानी को पिघलाकर पीने को मजबूर हैं. इस दुर्गम क्षेत्र में रह रहे लोग घोड़ों पर अपने रोजमर्रा के समान को लाद कर घर ले जा रहे हैं.
गौर रहे कि देश दुनिया से कट जाने के बाद भी हांगो क्षेत्र के ग्रामीण किसी से कोई शिकायत नहीं करते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि सर्दियों में बर्फ, तो गर्मियों में गर्मी, यही प्रकृति का नियम है. इसे हर व्यक्ति को स्वीकार करना चाहिए. इसी बात को मानते हुए यहां के लोग छह फीट बर्फबारी में भी खूब मजा ले रहे हैं. हांगो गांव के युवा अपने घरों से बाहर निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल चलकर आपस में समस्याओं का हल ढूढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी फोरलेन का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन