किन्नौर: किन्नौर जिले के निचार खंड के तहत पानवी गांव में स्थानीय देवी-देवताओं ने हाल ही में स्वर्ग लोक की ओर प्रस्थान किया था, जिसके बाद अब देवी-देवताओं स्वर्ग लोक से वापिस धरती पर वापस लौटे आए हैं. देवी-देवता के वापस आने पर पानवी गांव के ग्रामीणों ने मुखौटे नृत्य कर उनका स्वागत किया. वर्षों पुरानी इस परंपरा को आज भी यहां के ग्रामीण पूरे जोश और उत्साह के साथ निभा रहे हैं.
पानवी गांव में देवता के धरती लोक पर वापस आने के बाद अब ग्रामीण अपने घर के रोजाना के काम दोबारा से शुरू कर सकते हैं. बता दें कि जब तक देवता स्वर्ग लोक में रहते हैं, उस दौरान ग्रामीण अपने गांव में शोर शराबे से दूर रहते हैं और रात्रि के समय घर पर समय रहते लौट आते हैं. मान्यताओं के अनुसार पानवी गांव में देवता धरती लोक वापसी के उपरांत ग्रामीणों के लिए वर्षभर की भविष्यवाणी करते है और गांव के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं.
पानवी गांव निचार खंड के सबसे खूबसूरत ग्रामीण इलाकों में से एक है और इस गांव में कई ऐसी परंपराएं हैं, जो इस गांव को जिले के अन्य ग्रामीण इलाकों से ऊपर की श्रेणी में रखती है. वहीं, पानवी गांव में स्थानीय देवी-देवताओं के स्वर्ग लोक से धरती लोक की वापसी से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में साजो पर्व से हुआ नए साल का आगाज, देवी-देवताओं ने स्वर्ग लोक की ओर किया प्रस्थान