किन्नौर: जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ के पास बाजार में किराए के मकान में रह रहे नेपाली मूल के व्यक्ति के घर में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नेपाली मूल का व्यक्ति बाजार में लेबर का काम करता है और वो अपने परिवार के साथ इस मकान में रहता था.
हांलाकि घटना में आसपास के लोगों के मकान सुरक्षित हैं. वहीं, घटना के बाद पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है.