किन्नौर: पिंजौर से रिकांगपिओ लौटे के परिवार के पूरे सदस्य को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पिंजौर से लौटने पर परिवार के सदस्यों को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किया था, लेकिन शनिवार को परिवार के मुखिया ने डॉक्टर को फोन किया, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही सभी सदस्यों के कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक उक्त परिवार पिंजौर का रहने वाला है और रिकांगपिओं में कई वर्षों से रहता है. इनका मुख्य काम बेल्डिंग का है. पिछले दिन लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद पूरा परिवार रिकांपिओ लौटा था और होम क्वारंटाइन में था. परिवार के मुखिया को शरीर में दर्द, खांसी, जुकाम की शिकायत थी, जिसके चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
सीएमओ किन्नौर पदम नेगी ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस विषय को बेहद गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की है, जो कि बिल्कुल गलत है. जांच रिपोर्ट आने तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि 8 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. सीएमओ ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.