किन्नौर: डॉ. सोनम ग्यालछन नेगी ने मंगलवार को मुख्यचिकित्सा अधिकारी किन्नौर का पद संभाल लिया है. सोनम नेगी ने डॉ. पदम सिंह नेगी की जगह पदभार संभाला है. पदम सिंह नेगी का स्थानांतरण शिमला में बतौर स्वास्थ्य उप निदेशक हुआ है. अब इनके स्थान पर किन्नौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कमान सोनम ग्यालछन नेगी के हाथों में सौंपी गई है.
इससे पहले डॉ. सोनम ग्यालछन नेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर शिमला में कार्यरत थे. डॉ. नेगी ने प्रदेश मुख्यालय शिमला में अहम पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. एमसी शिमला में स्वास्थ्य अधिकारी, स्टेट सर्विलेंस अधिकारी पद पर कार्य किया है.
सनम ग्यालछन नेगी की मेडिकल की पढ़ाई आईजीएमसी शिमला से 1995 में पूरी हुई. महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ वाराणसी से इंटर की पढ़ाई की है. सोनम नेगी किन्नौर की मुरंग तहसील से संबंध रखते हैं. डॉ. नेगी ने कहा कि किन्नौर को स्वास्थ के क्षेत्र में अव्वल बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
स्वास्थ्य सेवाओं में भी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मचारी व मेडिकल ऑफिसर उन्हें किसी भी समय अपनी समस्या के बारे बता सकते हैं व उसका समस्या का हल निकाला जाएगा, लेकिन उनकी सेवाओं में कोताही कतई नहीं बख्शी जाएगी. उन्होंने कहा कि अपनी जन्मभूमि में सेवा करने का मौका मिला है. वे इसे बाखूबी निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: मानसून के लिए MC शिमला ने कसी कमर, पूरे शहर में सफाई कर्मियों ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें: सिरमौर की मंडी में 'सफेद' सोना, गाड़ियों की कमी से किसान व व्यापारी परेशान