किन्नौर: उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने जिला के सभी प्रभावित पंचायतों को निर्देश जारी किए हैं. जिला के विकास के लिए लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड के तहत धनराशि दी गयी है, लेकिन कुछ पंचायतों ने जरूरत से अधिक राशि विकास के काम में प्रयोग किया है. उपायुक्त ने कहा कि जिसके लिए प्रशासन की ओर से कोई अतिरिक्त राशि नहीं दी जाएगी.
गोपालचंद ने कहा कि जिला में सभी परियोजना प्रभावित पंचायतों के लिए लाखों की धनराशि हर वर्ष प्रशासन देता है, लेकिन पिछले दो वर्ष पूर्व कुछ पंचायत में लाडा की धनराशि को विकास के काम पर नहीं खर्चा गया है. इसको लेकर किन्नौर के दो पंचायत प्रतिनिधियों को निलंबित भी किया है. इसके अलावा दूसरे पंचायतों की भी जांच की दा रही है, जहां लाडा की धनराशि का दुरूपयोग हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब लाडा में पारदर्शिता लाने के लिए प्रशासन ने ठोस कदम उठाए हैं.
बता दें कि पिछले वर्ष लाडा के तहत दी गई धनराशि को कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने दूसरे कार्यों में लगाया था. जिसपर किन्नौर के पंचायत प्रतिनिधियों को उपायुक्त ने उनके पद से निलंबित भी किया था. अब लाडा में पारदर्शिता लाने के लिए उपायुक्त किन्नौर ने यह ठोस कदम उठाए हैं.
ये भी पढे़ं: धर्मशाला में इस दिन भिड़ेगी भारत-साउथ अफ्रीका की टीम, मैच से पहले पूजा-पाठ करवाएगा HPCA