किन्नौर: जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सोमवार को जिला के सभी कार्यकारणी व पदाधिकारियों की घोषणा की है. किन्नौर कांग्रेस के पूरे संगठन पदाधिकारियों समेत कार्यकारणी की सूची भी जिले के विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों को भेजी गई है, जिससे जिला के सभी ब्लॉकों में भी ब्लॉक अध्यक्ष अब अपनी कार्यकारणी का गठन कर सके.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि किन्नौर में कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं ने एक संक्षिप्त बैठक की है, जिसमें सभी ने निर्णय लिया है कि यदि समय रहते प्रदेश सरकार कोरोना महामारी पर कड़े नियम लागू नहीं करती है तो किन्नौर कांग्रेस उग्र आंदोलन पर उतरेगी.
उमेश ने कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से झूझ रहा है. वहीं, दूसरी ओर सरकार अब प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को प्रवेश करवाने में लगी हुई है और प्रदेश के लोगों को होम क्वारंटाइन के साथ दूसरे कोविड प्रोटकोल में बांध रही है, लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को छूट दी जा रही है. इससे आने वाले समय मे हिमाचल समेत किन्नौर में कोरोना का पहाड़ टूट सकता है.
नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल में पर्यटकों को घूमने की छूट देने के बाद जिला किन्नौर भी पर्यटकों से अछूता नहीं रहेगा. पर्यटन की दृष्टि से किन्नौर पूरे देशभर में जाना जाता है. ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से किन्नौर में भी कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना है.
नेगी ने कहा कि जब जिला व प्रदेश में कोरोना के एक दो मामले थे तो प्रदेश सरकार ने काफी सख्ती रखी थी, लेकिन जब कोरोना की बढ़ रहा है तो सरकार की ओर से लोगों को खुली छूट देने खतरे को बुलावा होगा.
ये भी पढ़ें- सेब सीजन में कोरोना ने बढ़ाई बागवानों की 'टेंशन', खरीददार ना मिलने की सता रही चिंता