शिमला: किन्नौर जिला के पोवारी से लिप्पा के लिए सेना के गोला-बारूद डिपो को स्थानांतरित करने का मामला वन विभाग को सौंप दिया गया है. इसके अलवा लाहौल-स्पिति के जिस्पा डैम परियोजना की समीक्षा की गई है.
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया है. उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय लोगों से बातचीत कर इससे संबंधित समस्याओं का समाधान कर परियोजना का सर्वे पूरा किया जाए.
प्रदेश सचिवालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्रीकांत बल्दी ने कहा कि जिला प्रशासन और एचपीपीसीएल ने संयुक्त रूप से वन भूमि के डायवर्जन के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करके मामला ऑनलाइन वन विभाग को सौंप दिया है.
वन विभाग के नोडल अधिकारी ने पर्यावरण संवेदनशील जोन होने के कारण अपनी टिप्पणी दी है, जो अभी लंबित है. मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि मामले के अध्ययन व आगामी कार्रवाई के लिए मुख्य वन्यजीव वार्डन, शिमला को भेजा जाए.