ETV Bharat / state

बारिश ने बढ़ाई सेब बागवानों की मुश्किलें, नुकसान की आशंका से किसान परेशान - परेशान

जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए हैं. फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है. ऐसे में बारिश बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है.

बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 5:27 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए हैं. फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है. ऐसे में बारिश बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. कल्पा के बागवानों का कहना है इन दिनों जिला किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है. कुछ दिन पहले मौसम अच्छा था, जिससे लोगों की उम्मीदें जागी थी कि इस बार सेब की बंपर फसल होगी.

Apple plantation
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बारिश के बाद यदि रात को मौसम साफ हो गया तो सेब के पेड़ों की फ्लॉवरिंग को प्रभावित कर सकती है, जिससे बागवानों को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. वहीं ठंड के बढ़ने से सेब के पॉलिनेशन, मधुमक्खी व अन्य पॉलिनेशन वाले कीट भी सेब के पेड़ों के नजदीक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बारिश से बढ़ रही ठंड बागवानों की परेशानी का सबब बना हुआ है.
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
वहीं, मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा का कहना है कि आज पूरे दिन मौसम खराब रहेगा. गुरुवार के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. उन्होंने बताया कि कल्पा व जिला के लगभग सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का कहर जारी है. जिससे बागवानों पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए हैं. फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है. ऐसे में बारिश बागवानों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है. कल्पा के बागवानों का कहना है इन दिनों जिला किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गई है. कुछ दिन पहले मौसम अच्छा था, जिससे लोगों की उम्मीदें जागी थी कि इस बार सेब की बंपर फसल होगी.

Apple plantation
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बारिश के बाद यदि रात को मौसम साफ हो गया तो सेब के पेड़ों की फ्लॉवरिंग को प्रभावित कर सकती है, जिससे बागवानों को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. वहीं ठंड के बढ़ने से सेब के पॉलिनेशन, मधुमक्खी व अन्य पॉलिनेशन वाले कीट भी सेब के पेड़ों के नजदीक नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बारिश से बढ़ रही ठंड बागवानों की परेशानी का सबब बना हुआ है.
बारिश ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें
वहीं, मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा का कहना है कि आज पूरे दिन मौसम खराब रहेगा. गुरुवार के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है. उन्होंने बताया कि कल्पा व जिला के लगभग सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का कहर जारी है. जिससे बागवानों पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Wed, Apr 17, 2019 at 5:32 AM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर--17 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर में बारिश के कारण सेब की फसल को करोड़ो का नुकसान हो सकता है।.............



जनजातीय जिला किन्नौर में इन दिनों सेब के बाग खिले हुए है फ्लॉवरिंग अपने प्रथम चरण पर है ऐसे में बारिश विनाश का कारण बन सकती है कल्पा के बागवान इश्वर नेगी,राजन नेगी,विधाता, सागर नेगी का कहना है कि इन दिनों जिला किन्नौर में सेब की फ्लॉवरिंग शुरू हो गयी है कुछ दिन मौसम अच्छा था जिससे लोगो की उम्मीदें जागी थी कि इस बार सेब की बम्फ़र फसल होगी लेकिन पिछले दो दिनों से बारिश के चलते लोगो की परेशानी बढ़ गयी है कि बारिश के बाद यदि रात को मौसम साफ हो गया तो सेब के पेड़ो की फ्लॉवरिंग को प्रभावित कर सकती है और आने वाली सेब की फसल में जिला भर में करोड़ो के नुकसान हो सकता है वही ठंड के बढ़ने से सेब के पोलीनेशन मधुमक्खी व अन्य पोलीनेशन वाले कींट भी सेब के पेड़ो के नज़दीक नही आ रहे है ऐसे में बारिश से बढ़ रही ठंड बागवानों की परेशानी का सबब बना हुआ है वहीं मौसम विभाग कल्पा के अधिकारी आईडी शर्मा का कहना है कि आज पूरे दिन मौसम खराब रहेगा कल के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है उन्होंने बताया कि कल्पा व जिला के लगभग सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड का कहर जारी है जिससे बागवानों पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।


वीडियो-----------किन्नौर कल्पा में बारिश के चलते बगीचों का दृश्य ठंड से सेब के फ्लॉवरिंग पर प्रभावित बगीचे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.