किन्नौर: कोरोना वायरस को लेकर देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए सार्वजनिक स्थानों को साथ-साथ मकानों व सड़कों को सेनिटाइज करने का काम चल रहा है. इस मुहिम से सरकार के साथ-साथ भारी संख्या में लोग में सामने आ रहे हैं. हिमाचल में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते ही प्रशासन ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है.
वहीं, कोरोना से जंग में रिकांगपिओ के विद्यार्थी परिषद इकाई कार्यकर्ताओ ने क्षेत्रीय अस्पताल परिसर, एम्बुलेंस व बाहरी इलाकों में सेनिटाइजर का छिड़काव किया ताकि अस्पताल में आने वाले सैकड़ों मरीजों और तिमारदारों को कोरोना संक्रमण से दूर रखा जा सके.
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसके अलावा सब्जी मोहल्ला,बस स्टैंड और एटीएम मशीनों को भी सेनिटाइज किया है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीकों के साथ पैदल मार्ग पर बने लोहे के एंगल, कार्यालयों के दरवाजों के हैंडल, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर भी जागरूक किया जा रहा है.
इसके अलावा परिषद के कार्यकर्ता समय-समय पर कोरोना वायरस के संक्रमण पर सोशल मीडिया पर भी लोगों को सन्देश देते रहते हैं. अबतक रिकांगपिओ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बाजार के अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर और दूसरी सुरक्षा किट आवंटित की है.
बता दें कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 4,987 मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार 90,927 तक जा पहुंची है. वहीं हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोरोना के 78 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: 3 महीने बाद अनुयायियों से रूबरू हुए दलाई लामा, ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से किया मार्गदर्शन