धर्मशाला: राधास्वामी सत्संग ब्यास परौर में 250 बेड के कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल का कार्य 15 मई से पूर्व पूरा कर यहां कोरोना संक्रमितों के उपचार की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने रविवार को राधास्वामी सत्संग परौर में निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत यह जानकारी दी.
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में संक्रमण पिछले कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है और इसी को मध्येनजर रखते हुए सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वंय यहां का दौरा कर अधिकारियों को दिन रात कार्य कर मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के निर्देश जारी किये थे.
आम जनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित रोगियों से भी नियमित तौर पर जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. इसके साथ ही 1077 टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड संक्रमितों और उनके परिजनों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ साथ आम जनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है. इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, राकेश चन्देल, संजय धीमान मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- सोमवार से कर्फ्यू में सख्ती: मजदूरों ने शुरू किया पलायन, गांव की ओर जाते दिखे लोग