पालमपुर: विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में पंचायत व महिला मंडलों की प्रतिनिधियों ने बीड़ से बिलिंग की ओर जाने वाले वाहनों की जांच की. इस दौरान कई गाड़ियों से शराब, बीयर और अन्य चीजें बरामद की गई.
पिछले दिनों बिलिंग के रास्ते में हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन में साडा के सुपरवाइजर रणविजय को पुलिस के साथ वाहनों की जांच का जिम्मा सौंपा गया था,लेकिन पुलिस विभाग ने स्टाफ की कमी को लेकर 3 दिन बीत जाने के बाद भी एक भी कर्मचारी तैनात नहीं किया. इसके बाद बीड़ के पंचायत व महिला मंडलों की प्रतिनिधि बीड़ चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच पड़ताल करते नजर आए.
गौर रहे कि बीते दिनों एक वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और अन्य 6 लोग घायल हुए थे. इस वैन में चालक समेत सभी लोगों ने शराब का सेवन किया था. इस सड़क मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाते समय पहले भी कई हादसे होते रहे हैं.
गायत्री महिला मंडल की प्रधान ने बताया कि उनके मंडल की 8 महिलाओं ने बीड़ में चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की. उन्होंने कहा कि आगे भी 8-8 महिलाओं की टोलियां साडा सुपरवाइजर के साथ बिलिंग जाने वाले वाहनों की जांच करती रहेंगी, ताकि कोई भी वाहन चालक शराब, बीयर आदि दूसरी सामग्री साथ लेकर न जाएं.
साडा चेयरपर्सन व एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बीड़ में वाहनों की जांच करने के लिए महिला मंडल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महिलाएं बड़ा सरहनीय काम कर रहीं है. यह महिला मंडल इसी तरह आगे भी अपना सहयोग करती रहेगीं. आज भी वाहन जांच के दौरान शराब व बीयर की बोतलें जब्त की गई हैं.
ये भी पढ़ें: नीरज भारती ने अब अर्जुन ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले-भाषणों में कर रहे विकास