देहरा/कांगड़ा: थाना देहरा के अंतर्गत डाडासीबा में स्थानीय महिलाओं ने पुलिस चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, गत दिवस डाडासीबा पुलिस चौकी के अंतर्गत टिप्परी ग्राम पंचायत के लुसियार गांव में स्लेटपोश मकान की छत पर युवक सुरजीत कुमार (35) के अचानक मृत अवस्था में मिलने का मामला सामने आया था.
जानकारी के मुताबिक मृतक के कान में हल्का सा खून व बाईं आंख में चोट का निशान साफ दिखाई देना अपने आप में कई बडे़ सवाल खडे़ कर रहा है. ऐसे में सुरजीत कुमार की मौत कैसे व किन परिस्थितियों में हुई, इसी बात को लेकर आज महिलाओं ने डाडासीबा पुलिस के चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी.
महिलाओं का कहना है कि पुलिस मृतक के दोषियों को हिरासत में नहीं ले रही है. घटना की सूचना मिलते ही देहरा थाना प्रभारी और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की.
वहीं, मामले को लेकर देहरा के डीएसपी रणधीर राणा ने कहा कि पुलिस दोषियों को जल्द हिरासत में लेगी. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि लुसियार गांव के सुरजीत कुमार मकान की छत पर मृत पाए गए थे. उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसी को लेकर स्थानीय महिलाओं ने डासीबा पुलिस के चौकी प्रभारी की पिटाई कर दी. महिलाओं ने चौकी प्रभारी पर मृतक के दोषियों को हिरासत में न लेने का आरोप लगाया है. वहीं, देहरा डीएसपी ने मामले में जल्द दोषियों को हिरासत में लेने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में बहू के संपर्क में आने से 65 वर्षीय सास भी हुई कोरोना संक्रमित, जिला में 280 हुए कुल मामले