ETV Bharat / state

लोहारपुरा पंचायत में थ्रेसिंग के दौरान गेहूं में लगी आग, किसान को लाखों का नुकसान - लोहारपुरा पंचायत

नूरपुर के लोहारपुरा पंचायत में थ्रेसिंग के दौरान गेहूं में आग लग गई. इस अग्निकांड ने किसानों की कमर तोड़कर रख देती है. प्रभावित किसान ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Fire in wheat gathered during thrashing in Loharpura Panchayat
फोटो
author img

By

Published : May 6, 2021, 5:40 PM IST

Updated : May 6, 2021, 5:54 PM IST

नूरपुर: कांगड़ा जिले के नूरपुर ब्लॉक की लौहारपुरा पंचायत में किसान अरुण पठानिया के खेत में गेहूं की थ्रेसिंग करते समय इकट्ठी की गई गेहूं में आग लगी गई. जिससे उनकी 16 कनाल खेत की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि किसान परिवार चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया और देखते देखते उनकी 6 महीने की कमाई आंखों के सामने स्वाहा हो गई. कोरोना संकट काल में किसान एक तो पहले से ही सूखे की मार से परेशान थे ऊपर से इस अग्निकांड ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.

जलकर राख हुई 16 कनाल खेत की फसल

प्रभावित किसान अरुण पठानिया ने बताया कि जब वो थ्रेसिंग कर रहे थे तो अचानक थ्रैशर से चिंगारी निकली, जो इकट्ठी की गई गेहूं के ढेर पर गिरी, जिसके चलते आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक वो कुछ कर पाते तब तक आग ने 16 कनाल रखी गेहूं को जला कर राख कर दिया. उन्होंने सरकार से इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

लौहारपुरा पंचायत प्रधान सरकार से मदद को लेकर लगाई गुहार

घटना को देखते हुए लौहारपुरा पंचायत प्रधान कृष्ण हीर ने कहा कि किसान के लिए 6 महीने के मेहनत का फल उसकी फसल ही होती है लेकिन जब इस तरह की घटनाएं हो तो किसान हताश और बेबस नजर आता है. उन्होंने भी सरकार से प्रभावित परिवार को सहायता देने की बात कही.

यह ही पढ़ें :- दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी सफाई कर्मचारियों को मिले सुविधा: रमेश कुमार

नूरपुर: कांगड़ा जिले के नूरपुर ब्लॉक की लौहारपुरा पंचायत में किसान अरुण पठानिया के खेत में गेहूं की थ्रेसिंग करते समय इकट्ठी की गई गेहूं में आग लगी गई. जिससे उनकी 16 कनाल खेत की फसल जलकर राख हो गई. आग इतनी भीषण थी कि किसान परिवार चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया और देखते देखते उनकी 6 महीने की कमाई आंखों के सामने स्वाहा हो गई. कोरोना संकट काल में किसान एक तो पहले से ही सूखे की मार से परेशान थे ऊपर से इस अग्निकांड ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है.

जलकर राख हुई 16 कनाल खेत की फसल

प्रभावित किसान अरुण पठानिया ने बताया कि जब वो थ्रेसिंग कर रहे थे तो अचानक थ्रैशर से चिंगारी निकली, जो इकट्ठी की गई गेहूं के ढेर पर गिरी, जिसके चलते आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि जब तक वो कुछ कर पाते तब तक आग ने 16 कनाल रखी गेहूं को जला कर राख कर दिया. उन्होंने सरकार से इस नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट.

लौहारपुरा पंचायत प्रधान सरकार से मदद को लेकर लगाई गुहार

घटना को देखते हुए लौहारपुरा पंचायत प्रधान कृष्ण हीर ने कहा कि किसान के लिए 6 महीने के मेहनत का फल उसकी फसल ही होती है लेकिन जब इस तरह की घटनाएं हो तो किसान हताश और बेबस नजर आता है. उन्होंने भी सरकार से प्रभावित परिवार को सहायता देने की बात कही.

यह ही पढ़ें :- दिल्ली की तर्ज पर हिमाचल में भी सफाई कर्मचारियों को मिले सुविधा: रमेश कुमार

Last Updated : May 6, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.