धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से बरसाती आफत के बादल कहर बरपा रहे हैं. प्रदेशभर में भारी बारिश से कई सड़कें बाधित हो गई है. नदी नालों में पानी का प्रवाह ज्यादा हो गया है. कांगड़ा जिले में भी आफत की बारिश लगातार हो रही है. जिसके चलते जिले के नदी-नाले और खड्डों में पानी उफान पर है. डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि कांगड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में पानी का लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए बीबीएमबी प्रशासन द्वारा आज पौंग डैम से पानी छोड़ा जाएगा.
सोमवार को छोड़ा जाएगा पानी: मिली जानकारी के अनुसार बीबीएमबी प्रशासन द्वारा पौंग डैम से 14 अगस्त 2023, सोमवार को सुबह 8 बजे से लगातार पानी छोड़ा जाएगा. बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को सुबह 8 बजे पौंग डैम से 25 हजार क्यूसेक पानी, 10 बजे के बाद 40 हजार क्यूसेक पानी और दोपहर 12 बजे के बाद 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा.
DC कांगड़ा की चेतावनी: डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से अपील की है कि पौंग डैम के ड्रिफ्ट एरिया (डाउनस्ट्रीम एरिया) के साथ लगती पंचायतों के लोगों इस समय डैम के नजदीक बिलकुल न जाएं. डीसी कांगड़ा ने निर्देश दिए की पौंग डैम के ड्रिफ्ट एरिया के पास लोगों और मवेशियों को हटा कर, उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जाए. उन्होंने लोगों से अलर्ट रहने और प्रशासन का सहयोग करने अपील की है.
आपदा स्थिति में इन नंबरों पर करें सूचित: डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि किसी भी तरह की आपात की स्थिति में कांगड़ा जिले के लोग सीधा प्रशासन से संपर्क करें. डीसी कांगड़ा ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान कई तरह की अफवाहें फैलती है तो लोग ऐसी वैसी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. इसके अलावा किसी भी जानकारी की सत्यता को जांचे बिना आगे किसी के साथ साझा भी न करें, जिससे डर का माहौल पैदा हो. डीसी कांगड़ा ने स्थानीय लोगों से अपील की कि आपदा की किसी भी स्थिति में इसकी सूचना पंचायत प्रधान, सचिव, पटवारी को तुंरत प्रभाव से दें. इसके अलावा लोग जिला आपदा प्रबंधन डीसी कांगड़ा के नंबर 1077 और मोबाइल नंबर 7650991077 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
पौंग डैम में बढ़ा वाटर लेवल: मिली जानकारी के अनुसार पौंग बांध में 1410 फीट तक पानी को स्टोर करने की क्षमता है, लेकिन 1390 फीट तक पानी पहुंचते ही पानी को छोड़ना शुरू कर दिया जाता है, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचाव किया जा सके. जिले में लगातार बारिश के चलते पौंग डैम का वाटर लेवल बढ़ता जा रहा है. जिसे देखते हुए बीबीएमबी ने पौंग बांध से पानी छोड़ने का फैसला लिया है. प्रशासन ने लोगों से इस समय सतर्कता बरतने का आग्रह किया है.
ये भी पढे़ं: Flood Mandi: मंडी शहर में बारिश से तबाही, बल्ह घाटी हुई जलमग्न, पर्यटक भी फंसे