धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में देश में सबसे अधिक मतों से बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने वाले कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.
इस रैली के दौरान बीजेपी की ओर से 50 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोडऩे का दावा किया जा रहा है. प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि वर्चुअल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को फेसबुक, यू-टयूब व अन्य माध्यमों से जोड़ा जाएगा. यह रैली 15 जून को आयोजित करवाई जाएगी.
राकेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कार्यकर्ताओं को केंद्र की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में हासिल की उपलब्धियों से अवगत करवाया जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रियों की ओर से केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर सरकार के कामों को आम कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए इस तरह की रैलियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और आम जनता को इन योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके.