ETV Bharat / state

Kangra: विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का निशाना, कहा- योगीराज में माफियाओें में खौफ - Union Minister Anurag Thakur on IPL in Dharamshala

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. वहीं, सीएम योगी के शासनकाल में माफियाओं में खौफ को लेकर उनकी तारीफ की.

Union Minister Anurag Thakur on opposition
विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का निशाना
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 1:26 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया कांगड़ा हवाई अड्डे का दौरा

धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज गृह जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचे. कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही पुलिस ने अनुराग ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत के बढ़ते कदम और नेतृत्व आज दुनिया में भारत को नई पहचान दिला रहा है.

'जी-20 सम्मेलन के रुप में हिमाचल को सौगात': उन्होंने कहा कि देशभर में अनेकों बैठकें जी-20 की हो रही हैं. इससे दुनियाभर के लोग भारत में आ रहे हैं और भारत की संस्कृति, कला, साहित्य और भारत को जानने का अवसर उन्हें मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत किस प्रकार तरक्की कर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, इसे जानने का अवसर उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को भी जी-20 की बैठक के रूप में सौगात दी है. इसके लिए प्रदेश उनका आभार व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भी जी-20 की बैठक को लेकर बेहतर प्रबंध करेगी, ताकि जो भी मेहमान हिमाचल आए वह अपने जेहन में अच्छी यादें लेकर जाएं.

'क्रिप्टोकरेंसी पर भी संशय: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बहुत सारी चुनौतियां हैं और जो उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, वह किसी भी निवेशक के लिए चिंताजनक भी हो सकता है. जब दुनिया भर के देश इस पर अपने सोच विचार आगे रखकर चर्चा करेंगे, उसके बाद इस पर फैसला होना चाहिए.

'सीएम योगी के शासनकाल में माफियाओं में खौफ': उत्तर प्रदेश एनकाउंटर मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाजवादी और बीएसपी के शासनकाल में माफिया और अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था. उन्होंने कहा कि बुआ भतीजे की सरकार में आम आदमी का उत्पीड़न होता था और इनका डर, खौफ और भय होता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में माफिया खौफ में है और उसे डर लगता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपराध करेगा तो उसकी सजा मिलेगी. धर्म के आधार पर एनकाउंटर के आरोप के जवाब में ठाकुर ने कहा कि अपराधियों और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है.

केंद्रीय मंत्री का ममता बनर्जी पर पलटवार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय फंड को लेकर भेदभाव के आरोप के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति इसी तरह की रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा से ही खाओ और दूसरे पर आरोप लगाओ की राजनीति करती रही हैं. कट मनी के लिए जानी जाने वाली ममता बनर्जी की सरकार एक नहीं अनेक योजनाओं में, यहां तक कि बच्चों के मिड -डे मील में भी घोटाला कर गई. उन्होंने कहा कि लोगों के पानी पीने के मिशन में भी ममता सरकार ने घोटाला किया है और भारत सरकार से कोविड-19 में मिले अनाज में भी हेरा फेरी, ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण ममता बनर्जी की सरकार की भ्रष्टाचार की गाथा व्यक्त करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता शासनकाल में नौकरियों के नाम पर करोड़ों रुपए डकारने वाले मंत्रियों के चेहरे भी सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का चेहरा बेनकाब हो चुका है और ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार में बेनकाब हो चुकी है.

'आईपीएल से धर्मशाला के पर्यटन को लगेंगे पंख': धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे अंतराल के बाद आईपीएल मुकाबलों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी मैच होते हैं, इससे देश और दुनियाभर में धर्मशाला की खूबसूरती और हिमाचल की संस्कृति को दिखाने का अवसर मिलता है. जब दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला में क्रिकेट के मुकाबले हो तो लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे. ठाकुर ने कहा कि मैच को देखने के लिए देश भर से पर्यटक और क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचेंगे.

केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर निशाना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की स्थिति एक अनार सौ बीमार जैसी है. उन्होंने कहा कि सब विपक्षी दल इकट्ठे भी हो जाए तब भी मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाएंगे और ना ही मुकाबला कर पाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में देश को आगे बढ़ाने और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया है और पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे यह दल केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपने भ्रष्टाचार के कारणों को छिपाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष सत्ता का सुख पाने के लिए इकट्ठा हो रहा हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ना तो पहले देश के लिए कुछ कर पाया और ना अब देश के लिए कुछ करने की सोच रखता है. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और वर्ष 2024 में भी भाजपा के विजय रथ को कोई नहीं रोक पाएगा.

ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का वार, विपक्षी एकता को बताया भ्रष्टाचार का दलदल

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया कांगड़ा हवाई अड्डे का दौरा

धर्मशाला: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज गृह जिला हमीरपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान कांगड़ा हवाई अड्डे पहुंचे. कांगड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही पुलिस ने अनुराग ठाकुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए सम्मान की बात है और भारत के बढ़ते कदम और नेतृत्व आज दुनिया में भारत को नई पहचान दिला रहा है.

'जी-20 सम्मेलन के रुप में हिमाचल को सौगात': उन्होंने कहा कि देशभर में अनेकों बैठकें जी-20 की हो रही हैं. इससे दुनियाभर के लोग भारत में आ रहे हैं और भारत की संस्कृति, कला, साहित्य और भारत को जानने का अवसर उन्हें मिल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत किस प्रकार तरक्की कर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है, इसे जानने का अवसर उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को भी जी-20 की बैठक के रूप में सौगात दी है. इसके लिए प्रदेश उनका आभार व्यक्त करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भी जी-20 की बैठक को लेकर बेहतर प्रबंध करेगी, ताकि जो भी मेहमान हिमाचल आए वह अपने जेहन में अच्छी यादें लेकर जाएं.

'क्रिप्टोकरेंसी पर भी संशय: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बहुत सारी चुनौतियां हैं और जो उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, वह किसी भी निवेशक के लिए चिंताजनक भी हो सकता है. जब दुनिया भर के देश इस पर अपने सोच विचार आगे रखकर चर्चा करेंगे, उसके बाद इस पर फैसला होना चाहिए.

'सीएम योगी के शासनकाल में माफियाओं में खौफ': उत्तर प्रदेश एनकाउंटर मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाजवादी और बीएसपी के शासनकाल में माफिया और अपराधियों को संरक्षण प्राप्त था. उन्होंने कहा कि बुआ भतीजे की सरकार में आम आदमी का उत्पीड़न होता था और इनका डर, खौफ और भय होता था, लेकिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में माफिया खौफ में है और उसे डर लगता है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपराध करेगा तो उसकी सजा मिलेगी. धर्म के आधार पर एनकाउंटर के आरोप के जवाब में ठाकुर ने कहा कि अपराधियों और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है.

केंद्रीय मंत्री का ममता बनर्जी पर पलटवार: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्रीय फंड को लेकर भेदभाव के आरोप के जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति इसी तरह की रही है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता बनर्जी हमेशा से ही खाओ और दूसरे पर आरोप लगाओ की राजनीति करती रही हैं. कट मनी के लिए जानी जाने वाली ममता बनर्जी की सरकार एक नहीं अनेक योजनाओं में, यहां तक कि बच्चों के मिड -डे मील में भी घोटाला कर गई. उन्होंने कहा कि लोगों के पानी पीने के मिशन में भी ममता सरकार ने घोटाला किया है और भारत सरकार से कोविड-19 में मिले अनाज में भी हेरा फेरी, ऐसे एक नहीं अनेक उदाहरण ममता बनर्जी की सरकार की भ्रष्टाचार की गाथा व्यक्त करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता शासनकाल में नौकरियों के नाम पर करोड़ों रुपए डकारने वाले मंत्रियों के चेहरे भी सामने आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का चेहरा बेनकाब हो चुका है और ममता बनर्जी की सरकार भ्रष्टाचार में बेनकाब हो चुकी है.

'आईपीएल से धर्मशाला के पर्यटन को लगेंगे पंख': धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में लंबे अंतराल के बाद आईपीएल मुकाबलों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी मैच होते हैं, इससे देश और दुनियाभर में धर्मशाला की खूबसूरती और हिमाचल की संस्कृति को दिखाने का अवसर मिलता है. जब दुनिया के सबसे खूबसूरत मैदान धर्मशाला में क्रिकेट के मुकाबले हो तो लोग इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे. ठाकुर ने कहा कि मैच को देखने के लिए देश भर से पर्यटक और क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचेंगे.

केंद्रीय मंत्री का विपक्ष पर निशाना: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की स्थिति एक अनार सौ बीमार जैसी है. उन्होंने कहा कि सब विपक्षी दल इकट्ठे भी हो जाए तब भी मोदी जी को चुनौती नहीं दे पाएंगे और ना ही मुकाबला कर पाएंगे. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों में देश को आगे बढ़ाने और देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया है और पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे यह दल केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने और अपने भ्रष्टाचार के कारणों को छिपाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष सत्ता का सुख पाने के लिए इकट्ठा हो रहा हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष ना तो पहले देश के लिए कुछ कर पाया और ना अब देश के लिए कुछ करने की सोच रखता है. उन्होंने कहा कि लोगों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और वर्ष 2024 में भी भाजपा के विजय रथ को कोई नहीं रोक पाएगा.

ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत और राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का वार, विपक्षी एकता को बताया भ्रष्टाचार का दलदल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.