धर्मशाला: पुलिस थाना शाहपुर के तहत रैत में रविवार देर शाम ऑल्टो कार और पूर्व सीपीएस नीरज भारती की फॉर्च्यूनर के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में ऑल्टो कार चालक घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री चंद्र कुमार के नाम पंजीकृत एचपी 45 से 0001 गाड़ी में उनका बेटा नीरज भारती सवार था. उन्हें इस घटना में कोई चोट नहीं पहुंची है. बताया जा रहा है नीरज भारती जनद्रगल (चामुंडा) की तरफ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ.
पुलिस थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फॉर्च्यूनर गाड़ी को नीरज भारती चला रहा था. इसमें 2 लोग सवार थे .ऑल्टो गाड़ी को रिंकू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत टुडू चला रहा था. थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट