ज्वालाजीः जिला कांगड़ा के ज्वालाजी में एक चलती बाइक पर अचानक पेड़ की टहनी गिरने से 2 युवकों के घायल होने की खबर है. इस मामले को लेकर बाइक सवार युवक राकेश कुमार ने एक शख्स के खिलाफ थाने में शिकायत दी है.
शिकायत के अनुसार लापरवाही के चलते ये घटना पेश आई है. बहरहाल पुलिस ने मामले की शिकायत आने के बाद आईपीसी की धारा 336, 337 व 34 के तहत मामला दर्ज कर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने मामले की पुष्टि की है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह और उसका एक दोस्त बुधवार को ज्वालामुखी की तरफ से आ रहे थे, इसी बीच गुगा मंदिर मंगली के पास जमूली निवासी सुरेंद्र कुमार पेड़ की टहनियां काट रहा था. उसकी लापरवाही के चलते पेड़ की टहनी बाइक पर गिर गई, जिस वजह बाइक सवार हादसे का शिकार हो गई.