धर्मशाला: भारतीय जनता पार्टी धर्मशाला मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार को अनुसूचित जाति भवन दाड़ी धर्मशाला में शुरू हो गया है. शिविर की शुरुआत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने दीप प्रज्वलित करके की. कपूर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पर आधारित संगठन है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. हम सब के लिए यह बड़े हर्ष का विषय है कि हिमाचल प्रदेश के सपूत जगत प्रकाश नड्डा इस पार्टी के अध्यक्ष हैं.
ये भी पढे़ंः विपक्ष के हंगामे पर सीएम का पलटवार
राजीव भारद्वाज का संबोधन
द्वितीय सत्र में केसाीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने हमारा विचार-परिवार और आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा- हमारी विचारधारा पर संबोधन किया. तीसरे सत्र का संबोधन बीजेपी प्रदेश के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव पर रखी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. भोजन पूर्व सत्र में जिला सचिव सचिन शर्मा ने प्रदेश कार्य समिति के विषयों की योजना/कार्यान्वयन पर संबोधित किया.
बीजेपी सरकार की योजनाओं से करवाया अवगत
बीजेपी प्रदेश सचिव वीरेन्द्र चौधरी ने बीजेपी धर्मशाला मंडल को प्रदेश व केन्द्र बीजेपी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया. प्रथम दिवस के अंतिम सत्र का संबोधन प्रदेश के सचिव एवं पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष विशाल चौहान ने अपने संबोधन में मंडल कार्यकर्ताओं को बीजेपी कार्यपद्धति एवं संगठन में हमारी भूमिका व व्यक्तित्व विकास जैसे विषयों से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें: नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित पांच कांग्रेस विधायक निलंबित