ETV Bharat / state

2 साल से बिजली के खंभे पर लटक रहा है पेड़, कुंभकर्णीय नींद में प्रशासन व बिजली विभाग - पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग

पिछले दो साल से मरांडा आई अस्पताल के साथ एक चीड़ का पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा हैं. वहीं, उसके साथ एक पेड़ आधा टूट कर दूसरे पेड़ पर फंसा हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी दो साल पहले संबंधित विभागों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन विभागों के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी. विभाग किसी बड़े हादसे के इंतज़ार में हैं.

Tree hung on electric poles in Maranda
electric poles
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:51 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: मरांडा पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मरांडा बाजार में बिजली विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दो साल से मरांडा आई अस्पताल के साथ एक चीड़ का पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा हैं. वहीं, उसके साथ एक पेड़ आधा टूट कर दूसरे पेड़ पर फंसा हुआ है.

पिछले दो वर्षों से कई बार विभागों और पालमपुर प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया है, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं. इस पेड़ के गिरने से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो.

सुलह के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी दो साल पहले संबंधित विभागों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन विभागों के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी.

स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र चौहान, जिनकी दुकान के सामने ये पेड़ हैं. उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और इस स्थान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बिजली विभाग का कार्यलय है. इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग किसी बड़े हादसे के इंताजार में हैं.

वहीं, पालमपुर बिजली विभाग के अधिशषी अभियंता पीसी कपूर ने कहा कि मारंडा बिजली विभाग को पेड़ को जल्द से जल्द हटाने के आदेश दिए जाएगे, जिससे कोई नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें: सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान

पालमपुर/कांगड़ा: मरांडा पालमपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले मरांडा बाजार में बिजली विभाग और राष्ट्रीय उच्च मार्ग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. पिछले दो साल से मरांडा आई अस्पताल के साथ एक चीड़ का पेड़ बिजली के खंभे पर गिरा हैं. वहीं, उसके साथ एक पेड़ आधा टूट कर दूसरे पेड़ पर फंसा हुआ है.

पिछले दो वर्षों से कई बार विभागों और पालमपुर प्रशासन को इसके बारे में सूचित किया गया है, लेकिन संबंधित विभाग और प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं. इस पेड़ के गिरने से पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

वीडियो.

सुलह के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने भी दो साल पहले संबंधित विभागों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए थे, लेकिन विभागों के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगी.

स्थानीय दुकानदार सुरेंद्र चौहान, जिनकी दुकान के सामने ये पेड़ हैं. उन्होंने कहा कि कई बार संबंधित विभागों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई असर नहीं हुआ और इस स्थान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बिजली विभाग का कार्यलय है. इसके बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. विभाग किसी बड़े हादसे के इंताजार में हैं.

वहीं, पालमपुर बिजली विभाग के अधिशषी अभियंता पीसी कपूर ने कहा कि मारंडा बिजली विभाग को पेड़ को जल्द से जल्द हटाने के आदेश दिए जाएगे, जिससे कोई नुकसान न हो.

ये भी पढ़ें: सोमवार से कांगड़ा में शुरू होगा जागरुकता अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.