ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - Coldwave In Himachal

किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के डीसी (landslide in kinnaur) आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. वहीं, माचल में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. वहीं, जिला चंबा में भी 3 से 4 इंच के आसपास ताजा हिमपात हुआ (FRESH SNOWFALL IN CHAMBA) है और 60 से अधिक मार्ग भी अवरुद्ध हुए (ROAD CLOSED IN CHAMBA) हैं. बर्फबारी के कारण जिले के तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं, अधीक्षण अभियंता ने शाम तक सभी मार्ग बहाल करने की उम्मीद जताई है.

TOP 10 NEWS OF HIMACHAL PRADESH TILL 5 PM
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:33 PM IST

landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के डीसी (landslide in kinnaur) आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.

FRESH SNOWFALL IN CHAMBA: चंबा में ताजा बर्फबारी, जनजीवन अस्त व्यस्त, 60 मार्ग अवरुद्ध

हिमाचल में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. वहीं, जिला चंबा में भी 3 से 4 इंच के आसपास ताजा हिमपात हुआ (FRESH SNOWFALL IN CHAMBA) है और 60 से अधिक मार्ग भी अवरुद्ध हुए (ROAD CLOSED IN CHAMBA) हैं. बर्फबारी के कारण जिले के तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं, अधीक्षण अभियंता ने शाम तक सभी मार्ग बहाल करने की उम्मीद जताई है.

SHIMLA QUEEN OF HILLS: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसके बाद यहां की (QUEEN OF HILLS SHIMLA) सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है. बर्फ देखने की चाह में बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बर्फ गिरते (fresh snowfall in Shimla) हुई देखी. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते दिखाई दिए तो वहीं, कुछ इन लम्हों को तस्वीरों में कैद करते हुए भी दिखे. फिलहाल शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

ठंडा-ठंडा कूल-कूल! हिमाचल प्रदेश हुई ताजा बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें

पहाड़ों की रानी' शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह 5 बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और करीब 8 बजे तक बर्फबारी का दौर जारी रहा.

हिमाचल में नशे का प्रकोप: शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. चार अलग-अलग मामले जिला शिमला (drug cases in shimla) से सामने आए हैं. दो मामले तारादेवी और अन्य दो मामले झाकड़ी से सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन सभी मामलों की (SP Shimla on drug cases) पुष्टि की है.

ऊना में बेटी से दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

महिला थाना ऊना में जिले के एक गांव की महिला ने अपने पति पर बेटी के साथ गलत हरकत करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई (Daughter modestation case in Una) है. साथ ही महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया (Wife assault case in Una) है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया (modestation case registered in Una) है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मास्क नहीं पहनने पर ऊना पुलिस की कार्रवाई, 70 लोगों का काटा चालान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भी अधिकांश लोग मास्क नहीं, पहन रहे हैं. ऐसे में लोगों से नियमों का पलन करवाने के लिए पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. ऊना पुलिस ने शनिवार (UNA Police challan People) को जिले के विभिन्न स्थानों पर बिना फेस मास्क घूमने वाले 70 लोगों के चालान किए, जिनसे 35 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है.

कुल्लू में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस अलर्ट, लोगों को कोविड नियमों के प्रति किया जा रहा जागरुक

बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ें हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के सामने यह एक गंभीर चुनौती बन गई है कि कैसे इन मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुल्लू पुलिस भी सतर्क हो गई है. कुल्लू पुलिस (Kullu police alert on Corona cases) द्वारा बाजारों और पर्यटन स्थलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और दुकानदारों सहित पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से (Corona guidelines in Himachal) रोका जा सके.

Himachal Assembly Election 2022: उपचुनाव में हार से मिली है सीख, हिमाचल में फिर खिलेगा कमल: बिक्रम सिंह

हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत (bikram thakur on assembly election) का दावा किया है. बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram thakur attacks on congress) ने कहा कि कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि (SDM Karsog on Anganwadi workers result) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है. जिसकी सूची परिणाम (Karsog Anganwadi workers result) घोषित करने के साथ ही (Karsog Anganwadi Helpers result ) बाल विकास परियोजना कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट पर लगाई गई है.

ये भी पढ़ें : Coldwave In Himachal: लाहौल घाटी में तापमान माइनस में पहुंचा, पेयजल की बढ़ी समस्या

landslide in kinnaur: किन्नौर के बड़ा कम्बा सड़क सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन, सड़क बहाली के लिए जुटा प्रशासन

किन्नौर के निगुलसरी के समीप निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क (Bada Kamba road in Kinnaur) सम्पर्क मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते फिलहाल निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क मार्ग पर आवाजाही थम चुकी है. जिले के डीसी (landslide in kinnaur) आबिद हुसैन सादिक ने फोन सम्पर्क के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अत्यधिक बर्फबारी के चलते जगह जगह भूस्खलन का खतरा बना रहता है. ऐसे में आज दोपहर के बाद निगुलसरी बड़ा कम्बा सड़क समीप पहाड़ों से भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ है. जिसे प्रशासन की ओर से बहाल किया जा रहा है और जल्द ही सड़क बहाली की जाएगी.

FRESH SNOWFALL IN CHAMBA: चंबा में ताजा बर्फबारी, जनजीवन अस्त व्यस्त, 60 मार्ग अवरुद्ध

हिमाचल में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. वहीं, जिला चंबा में भी 3 से 4 इंच के आसपास ताजा हिमपात हुआ (FRESH SNOWFALL IN CHAMBA) है और 60 से अधिक मार्ग भी अवरुद्ध हुए (ROAD CLOSED IN CHAMBA) हैं. बर्फबारी के कारण जिले के तापमान में भी गिरावट आई है. वहीं, अधीक्षण अभियंता ने शाम तक सभी मार्ग बहाल करने की उम्मीद जताई है.

SHIMLA QUEEN OF HILLS: शिमला आए पर्यटकों की बर्फ देखने की चाहत हुई पूरी, रिज पर मस्ती करते दिखे सैलानी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है, में ताजा बर्फबारी हुई है. जिसके बाद यहां की (QUEEN OF HILLS SHIMLA) सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ गई है. बर्फ देखने की चाह में बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्होंने बर्फ गिरते (fresh snowfall in Shimla) हुई देखी. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के बीच अठखेलियां करते दिखाई दिए तो वहीं, कुछ इन लम्हों को तस्वीरों में कैद करते हुए भी दिखे. फिलहाल शिमला में बर्फबारी के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है.

ठंडा-ठंडा कूल-कूल! हिमाचल प्रदेश हुई ताजा बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें

पहाड़ों की रानी' शिमला ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह 5 बजे से ही बर्फबारी शुरू हो गई थी और करीब 8 बजे तक बर्फबारी का दौर जारी रहा.

हिमाचल में नशे का प्रकोप: शिमला के तारादेवी व झाकड़ी में नशे की खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार लगातार बढ़ता (drug cases in himachal) जा रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन के सहयोग से भले ही नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग खासकर युवा नशे की गर्त में फंसते जा रहे हैं. चार अलग-अलग मामले जिला शिमला (drug cases in shimla) से सामने आए हैं. दो मामले तारादेवी और अन्य दो मामले झाकड़ी से सामने आया है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने इन सभी मामलों की (SP Shimla on drug cases) पुष्टि की है.

ऊना में बेटी से दुष्कर्म, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई FIR

महिला थाना ऊना में जिले के एक गांव की महिला ने अपने पति पर बेटी के साथ गलत हरकत करने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई (Daughter modestation case in Una) है. साथ ही महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया (Wife assault case in Una) है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया (modestation case registered in Una) है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

मास्क नहीं पहनने पर ऊना पुलिस की कार्रवाई, 70 लोगों का काटा चालान

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद भी अधिकांश लोग मास्क नहीं, पहन रहे हैं. ऐसे में लोगों से नियमों का पलन करवाने के लिए पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है. ऊना पुलिस ने शनिवार (UNA Police challan People) को जिले के विभिन्न स्थानों पर बिना फेस मास्क घूमने वाले 70 लोगों के चालान किए, जिनसे 35 हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया है.

कुल्लू में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को लेकर पुलिस अलर्ट, लोगों को कोविड नियमों के प्रति किया जा रहा जागरुक

बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ें हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन के सामने यह एक गंभीर चुनौती बन गई है कि कैसे इन मामलों पर नियंत्रण पाया जा सके. इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए कुल्लू पुलिस भी सतर्क हो गई है. कुल्लू पुलिस (Kullu police alert on Corona cases) द्वारा बाजारों और पर्यटन स्थलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है और दुकानदारों सहित पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से (Corona guidelines in Himachal) रोका जा सके.

Himachal Assembly Election 2022: उपचुनाव में हार से मिली है सीख, हिमाचल में फिर खिलेगा कमल: बिक्रम सिंह

हिमाचल के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत (bikram thakur on assembly election) का दावा किया है. बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram thakur attacks on congress) ने कहा कि कांग्रेस का सपना कभी पूरा नहीं होगा.

RESULT OUT: करसोग उपमंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के परिणाम घोषित

एसडीएम करसोग सन्नी शर्मा का कहना है कि (SDM Karsog on Anganwadi workers result) आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साक्षात्कार का परिणाम घोषित किया गया है. जिसकी सूची परिणाम (Karsog Anganwadi workers result) घोषित करने के साथ ही (Karsog Anganwadi Helpers result ) बाल विकास परियोजना कार्यालय और एसडीएम कार्यालय के बाहर लगे सूचना पट्ट पर लगाई गई है.

ये भी पढ़ें : Coldwave In Himachal: लाहौल घाटी में तापमान माइनस में पहुंचा, पेयजल की बढ़ी समस्या

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.