ETV Bharat / state

धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने देश में 'अच्छी सरकार' के लिए डाला वोट, उज्ज्वल भविष्य की कामना - loksabha election 2019

कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट में इस बार निवर्तमान सांसद शांता कुमार के दोनों शिष्य आमने सामने हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से पवन काजल मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए धर्मशाला के भागसूनाग पोलिंग बूथ में कई तिब्बती मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने डाले वोट
author img

By

Published : May 19, 2019, 7:45 PM IST

Updated : May 19, 2019, 8:50 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में लोकतंत्र के महापर्व में तिब्बती मतदाताओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की. मैक्लोड़गंज के भागसूनाग पोलिंग बूथ में तिब्बती मतदाता वोट डालने पहुंचे.

tibbati voters voted at bhagsunag polling booth
वोट डालने पहुंचा मतदाता

लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण में देवभूमि की जनता ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया. वहीं, धर्मशाला के भागसूनाग पोलिंग बूथ में कई तिब्बती मतदाता भी लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पहुंचे. अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि देश में सही सरकार चुनने के लिए उन्होंने मतदान किया है.

धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने डाले वोट

लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंची तिब्बती समुदाय की नीमा ने बताया कि वो तीसरी बार वोट डाल रही हैं. नीमा ने आने वाली सरकार से अपेक्षाओं को लेकर कहा कि जो भी सरकार देश में आए अच्छे के लिए आए और जनता की भलाई के लिए आए. साथ ही नीमा ने कहा कि तिब्बत को लेकर भी उनकी पूरी आशा है कि आने वाली सरकार तिब्बत के लिए भी सपोर्ट करे.

tibbati voters voted at bhagsunag polling booth
धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने डाले वोट

बता दें कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट में इस बार निवर्तमान सांसद शांता कुमार के दोनों शिष्य आमने सामने हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से पवन काजल मैदान में हैं.

पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में अब तक की रिकॉर्ड वोटिंग. 6 बजे तक 66.18 प्रतिशत मतदान

पढ़ें- ज्वालामुखी में दिहाड़ी छोड़ कर मतदान करने पहुंचा था वोटर, किसी और ने डाल दिया वोट

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में लोकतंत्र के महापर्व में तिब्बती मतदाताओं ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की. मैक्लोड़गंज के भागसूनाग पोलिंग बूथ में तिब्बती मतदाता वोट डालने पहुंचे.

tibbati voters voted at bhagsunag polling booth
वोट डालने पहुंचा मतदाता

लोकसभा चुनाव के अंतिम व सातवें चरण में देवभूमि की जनता ने बढ़ चढ़ कर मतदान किया. वहीं, धर्मशाला के भागसूनाग पोलिंग बूथ में कई तिब्बती मतदाता भी लोकसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पहुंचे. अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने पहुंचे मतदाताओं ने कहा कि देश में सही सरकार चुनने के लिए उन्होंने मतदान किया है.

धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने डाले वोट

लोकसभा चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल करने पहुंची तिब्बती समुदाय की नीमा ने बताया कि वो तीसरी बार वोट डाल रही हैं. नीमा ने आने वाली सरकार से अपेक्षाओं को लेकर कहा कि जो भी सरकार देश में आए अच्छे के लिए आए और जनता की भलाई के लिए आए. साथ ही नीमा ने कहा कि तिब्बत को लेकर भी उनकी पूरी आशा है कि आने वाली सरकार तिब्बत के लिए भी सपोर्ट करे.

tibbati voters voted at bhagsunag polling booth
धर्मशाला में तिब्बती मतदाताओं ने डाले वोट

बता दें कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट में इस बार निवर्तमान सांसद शांता कुमार के दोनों शिष्य आमने सामने हैं. बीजेपी ने जहां प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस की ओर से पवन काजल मैदान में हैं.

पढ़ें- LIVE UPDATE: हिमाचल में अब तक की रिकॉर्ड वोटिंग. 6 बजे तक 66.18 प्रतिशत मतदान

पढ़ें- ज्वालामुखी में दिहाड़ी छोड़ कर मतदान करने पहुंचा था वोटर, किसी और ने डाल दिया वोट

Intro:आइजीएमसी में दाखिल सैंकड़ो मरीज व तीमारदार चाह कर भी नही कर पाए वोट।
शिमला।
सरकार जहाँ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करती है और इसके लिए अभियान भी चला रही है वहीं आइजीएमसी में सैंकड़ों मरीज व तीमारदार अपना मतदान नही कर पाने के कारण मायूस है।


Body:आईजीएसमी में चिल्ड्रन वार्ड में कुल्लु से आए ब्यक्ति ने कहा कि उसका बच्चा बीमार है और वह कई दिनों से आइजीएमसी में है ।वह चाहता था कि वोट डाले पर अब मजबूरी है वोट करने नही जा सका।
वही सिरमौर से आई एक महिला ने कहा कि उसका बच्चा बीमार है वो अपने बच्चे को छोड़ कर वोट डालने नही जा सकी।
वही मनाली से आये एक ब्यक्ति ने कहा कि उसकी माता आईसीयू में है उसने सोचा था वोट करेगा लेकिन सरकार की तरफ से अस्प्ताल में दाखिल मरीजो के लिए कोई ब्यवस्था नही होने से मायूस है कि वो वोट नहि डाल पाया।



Conclusion:वही कांगड़ा से आए युवक का कहना है।कि सरकार बड़े बड़े दावे करती है लेकिन अस्प्ताल में दाखिल मरीजो व तीमारदार के लिए कोई ब्यवस्था नहि है।
Last Updated : May 19, 2019, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.