ETV Bharat / state

सीयू देहरा कैंपस में असुविधाओं पर भड़के छात्र, मुख्य द्वार पर ताला जड़ प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - protest in CU

कांगड़ा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा कैम्पस में छात्रों ने ताला लगा कर क्लासों का बायकॉट कर दिया. छात्र सुविधाओं की कमी होने के कारण सरकार एवं प्रशासन से नाराज हैं.

सीयू देहरा कैंपस
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 12:22 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा कैम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने ताला लगा कर क्लासों का बायकॉट कर दिया. छात्रों ने प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.


जानकारी के अनुसार कैम्पस का शिलान्यास होने के बावजूद साल भर में एक ईंट भी नहीं लगी. जिस कारण छात्रों को मजबूरन किराये के दो कमरों में ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है. कैम्पस में छात्रों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने से लेकर क्लेरिकल स्टाफ और कैंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में काफी रोष है. छात्रों का कहना है कि सीयू और प्रदेश सरकार ने शिक्षा और कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर ठगा गया है. जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तब तक वह सीयू परिसर को खुलने नहीं देंगे.

वीडियो


छात्रों का कहना है कि देश के हर राज्य में खुली सीयू में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधएं मिल रही हैं. बेहतर खान-पान के लिए कैंटीन है, लाइब्रेरी है, हॉस्टल है, लेकिन देहरा सीयू कैम्पस में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ें- शिमला में खोले जाएंगे 3 नए बुक कैफे, चाय की चुस्कियों के साथ ले सकेंगे पढ़ने का मजा


बता दें कि हिमाचल के वीसीसी कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने धर्मशाला से देहरा पहुंच कर छात्रों को समझाया और ताला खुलवा दिया. साथ ही साथ वीसीसी ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर सीयू देहरा कैम्पस के सभी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे.

कांगड़ा: हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा कैम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने ताला लगा कर क्लासों का बायकॉट कर दिया. छात्रों ने प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की.


जानकारी के अनुसार कैम्पस का शिलान्यास होने के बावजूद साल भर में एक ईंट भी नहीं लगी. जिस कारण छात्रों को मजबूरन किराये के दो कमरों में ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है. कैम्पस में छात्रों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था न होने से लेकर क्लेरिकल स्टाफ और कैंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में काफी रोष है. छात्रों का कहना है कि सीयू और प्रदेश सरकार ने शिक्षा और कॉलेज में दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर ठगा गया है. जब तक उन्हें सुविधाएं नहीं मिलेंगी तब तक वह सीयू परिसर को खुलने नहीं देंगे.

वीडियो


छात्रों का कहना है कि देश के हर राज्य में खुली सीयू में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधएं मिल रही हैं. बेहतर खान-पान के लिए कैंटीन है, लाइब्रेरी है, हॉस्टल है, लेकिन देहरा सीयू कैम्पस में कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं है.

ये भी पढ़ें- शिमला में खोले जाएंगे 3 नए बुक कैफे, चाय की चुस्कियों के साथ ले सकेंगे पढ़ने का मजा


बता दें कि हिमाचल के वीसीसी कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने धर्मशाला से देहरा पहुंच कर छात्रों को समझाया और ताला खुलवा दिया. साथ ही साथ वीसीसी ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इस मौके पर सीयू देहरा कैम्पस के सभी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहे.

Intro:सी यू देहरा में असुविधाओं पर छात्रों ने मुख्य द्वार पर जड़ा ताला

छात्रों ने ताला लगा क्लासो का बायकाट किया ओर प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की Body:ज्वालामुखी।
हिमाचल स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के देहरा केम्पस में सुविधाएं न देने पर छात्रों ने ताला लगा क्लासो का बायकाट किया ओर प्रदेश सरकार और सीयू मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की
बताते चले कि देहरा में एक दशक पहले घोषित सीयू की स्थापना को ले कर राजनीतिक दो परिवारों की आपसी खुन्नस के चलते सीयू की तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा ओर देहरा की भूमि सीयू के नाम ट्रांसफर होने के बाबजूद नो साल यहां शिलान्यास नही हो सका और अब शिलान्यास भी हो चुका है लेकिन एक साल में एक ईंट भीनही लगी और देहरा में किराये के केम्पस में छात्रों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, सीयू का कलेरिकल स्टाफ और केंटीन इत्यादि भी न होने कारण छात्रों में रोष है कि उन्हें सीयू ओर प्रदेश सरकार ने शिक्षा और उस मे दी जाने वाली सुविधा के नाम पर ठगा गया है जब तक सुविधाएं नही मिलेगी वह सीयू परिसर को खुलने नही देंगे कॉलेज की शबनम ने कहा कि देश के हर राज्य में खुली सीयू में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधएं मिल रही है बेहतर खान पान को केंटीन है लाइब्रेरी है होस्टल है लेकिन देहरा सीयू केम्पस में ऐसा कुछ नही है उधर सज्जन कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार और सीयू सुविधाओ के नाम पर उनका शोषण कर रहे है जो हम छात्र अब ओर बर्दास्त नही करेंगे
तीन घंटे ताले में कैद सीयू परिसर को हिमाचल के वीसीसी कुलदीप चंद अग्निहोत्री ने धर्मशाला से देहरा पहुंच छात्रों को समझा कर ताला खुलवाया ओर उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वाशन भी दिया साथ ही देहरा की जनता से इन छात्रों को किराए के नाम पर सहयोग देने की भी अपील की इस मौके पर सीयू देहरा कैम्पस के सभी अधिकारी और स्टाफ भी मौजूद रहेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.