पालमपुर: स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट की ओर से एक भाषण प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया. ये प्रतियोगिता पालमपुर के वेटरनरी कॉलेज में आयोजित की गई.
समारोह में पूर्व सीएम शांता कुमार ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की. प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश के 17 स्थानों पर हो चुकी है और इसमें लगभग एक हजार के करीब शिक्षण संस्थानों ने भाग लिया है.
बता दें कि राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को केंद्रीय मंत्री रविवार को पुरस्कृत करेंगे. कार्यकम का समापन 12 जनवरी को पालमपुर में होगा, जिसमें प्रदेश के 144 विजेता छात्रों को 11 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा. समापन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्यतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें: बर्फ के बीच मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, सड़क मार्ग अभी तक नहीं हुए बहाल