ETV Bharat / state

केरल से विशेष ट्रेन में पहुंचे 35 हिमाचली, देर रात 484 लोगों की होगी महाराष्ट्र से वापसी

शनिवार को एक और विशेष गाड़ी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह ट्रेन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी. वहीं, देर रात एक और विशेष गाड़ी में महाराष्ट्र में फंसे लोगों की हिमाचल वापसी होगी.

special train reached Pathankot
केरल से पठानकोट पहुंची विशेष ट्रेन.
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:09 PM IST

नुरपूर/कांगड़ा: प्रदेश सरकार के प्रयासों से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को उनके परिजनों के पास पहुंचाने के लिए ट्रेनें लगातार हिमाचल पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एक और विशेष गाड़ी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह ट्रेन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी.

बता दें कि इसी सप्ताह चेन्नई और हैदराबाद में फंसे 377 हिमाचलियों को लेकर भी दो विशेष ट्रेनें पठानकोट पहुंची थी. जहां से उन्हें एचआरटीसी की बसों में भरकर उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि केरल की राजधानी से शनिवार को 35 यात्री पठानकोट पहुंचे हैं

एसडीएम ने बताया कि ट्रेन से कांगड़ा जिला के 11, हमीरपुर व कुल्लू के पांच-पांच, बिलासपुर व चंबा का एक-एक, मंडी-शिमला के चार-चार जबकि ऊना और सोलन जिला के दो-दो यात्री पठानकोट पहुंचे. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा मोहटली में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है.

गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में बाहरी राज्यों से हजारों हिमाचलियों को वापिस लाया जा चुका है. बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा रेड जोन से वापिस आ रहे सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इन लोगों की ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग के दावे भी किये जा रहे हैं.

नुरपूर/कांगड़ा: प्रदेश सरकार के प्रयासों से बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को उनके परिजनों के पास पहुंचाने के लिए ट्रेनें लगातार हिमाचल पहुंच रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को एक और विशेष गाड़ी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 यात्रियों को लेकर सुबह 10 बजे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. यह ट्रेन गुरुवार को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थी.

बता दें कि इसी सप्ताह चेन्नई और हैदराबाद में फंसे 377 हिमाचलियों को लेकर भी दो विशेष ट्रेनें पठानकोट पहुंची थी. जहां से उन्हें एचआरटीसी की बसों में भरकर उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया था. इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि केरल की राजधानी से शनिवार को 35 यात्री पठानकोट पहुंचे हैं

एसडीएम ने बताया कि ट्रेन से कांगड़ा जिला के 11, हमीरपुर व कुल्लू के पांच-पांच, बिलासपुर व चंबा का एक-एक, मंडी-शिमला के चार-चार जबकि ऊना और सोलन जिला के दो-दो यात्री पठानकोट पहुंचे. उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला के यात्रियों को प्रशासन द्वारा मोहटली में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में भेजा गया है, जबकि अन्य जिलों के यात्रियों को उनके जिलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा, जहां पर प्रशासन द्वारा इनके ठहरने खान-पान की विशेष व्यवस्था की गई है.

गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में बाहरी राज्यों से हजारों हिमाचलियों को वापिस लाया जा चुका है. बाहरी राज्यों से लौट रहे लोगों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा रेड जोन से वापिस आ रहे सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जा रहा है. इन लोगों की ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग के दावे भी किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.