ETV Bharat / state

27 मार्च से शुरु होगा श्री इंद्रू नाग देवता छिंज मेला, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य - Shri Indru Nag Devta Chinj fair in dharamshala

श्री इंद्रू नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला हर वर्ष की तरह 27, 28, 29 व 30 मार्च को मनाया जाएगा. खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपना कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने जरूरी होगी. 29 मार्च को इंद्रू नाग देवता का बड़ा मेला व बड़ी कुश्ती का आयोजन होगा.

Shri Indru Nag Devta Chinj fair in dharamshala
27 मार्च से शुरु होगा श्री इंद्रु नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:43 PM IST

धर्मशाला: श्री इंद्रू नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला हर वर्ष की तरह 27, 28, 29 व 30 मार्च को मनाया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी की बैठक कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मेले की आगामी रूपरेखा तय की गई और कमेटी में विस्तार करते हुए नीरज कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एसएस गुलेरिया को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया.

कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कहा कि मेला पूरी तरह से सरकार, प्रशासन व कोरोना से बचाव के नियमों के तहत होगा. सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में कूड़ेदान रखना होगा. हैंड सैनिटाइजर रखना होगा. वहीं, खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपना कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने जरूरी होगी. कमेटी व प्रशासन कोई भी इसे चेक कर सकता है.

स्थानीय पहलवानों को ही दी जाएगी प्राथमिकता

मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कहा कि मेले में स्थानीय पहलवानों को ही तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के पहलवानों को मेले के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. पहलवानों को भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 27 मार्च को श्री इंद्रू नाग मंदिर में हवन यज्ञ-खेल पात्र के बाद नाग देवता ध्वज चढ़ाया जाएगा.

28 मार्च को श्री इंद्रू नाग देवता की छड़ी इंद्रू नाग मंदिर से पारंपरिक तरीके से मुख्य मंदिर से लेकर कोटासनी माता मंदिर व वहां से सीधे मेला मैदान पटोला में पहुंचेगी. इसी के साथ कुश्ती आरंभ होगी. 29 मार्च को इंद्रू नाग देवता का बड़ा मेला व बड़ी कुश्ती का आयोजन होगा. 30 मार्च को मेला होगा. मेला कमेटी की आगामी बैठक 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: किन्नौर: खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

सभी सदस्यों की जिम्मेदारियां तय

कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने बताया कि बैठक में पुराने व नए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी है. उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के लिए उप कमेटियों का गठन किया गया है. पूजा उप-कमेटी, नाग छड़ी यात्रा उपकमेटी, अखाड़ा व पलवान छंटाई उपकमेटी, मैदान मार्किंग उपकमेटी, बिजली व पानी उप-कमेटी, जलपान उप-कमेटी, साफ-सफाई उप-कमेटी का भी गठन किया गया.

मेले में नशा पूरी तरह प्रतिबंधित

महासचिव कमलेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष नशा निवारण अभियान हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इस बार भी मेले में नशा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मेले के दौरान आकर्षक झूले स्थापित होंगे. इस मौके पर प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान नीरज कुमार, महासचिव कमलेश चंद, संयुक्त सचिव प्रशोत्तम चंद, एसएस गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कैप्टन जगदीश चंद, वरिष्ठ सदस्य किशोरी कपूर, जोगिंद्र सिंह, प्रशोत्तम सोती, कमलेश कपूर, राजेश कुमार, अनिल खरोटिया, शुभकरण कुमार, हरदेव ठाकुर, सुभाष भूंखू आदि ने शिरकत की.

पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र, हजारों लोग नशे के चंगुल से हो चुके हैं आजाद

धर्मशाला: श्री इंद्रू नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला हर वर्ष की तरह 27, 28, 29 व 30 मार्च को मनाया जाएगा. मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी की बैठक कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में मेले की आगामी रूपरेखा तय की गई और कमेटी में विस्तार करते हुए नीरज कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और एसएस गुलेरिया को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया.

कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कहा कि मेला पूरी तरह से सरकार, प्रशासन व कोरोना से बचाव के नियमों के तहत होगा. सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में कूड़ेदान रखना होगा. हैंड सैनिटाइजर रखना होगा. वहीं, खाने-पीने की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों को अपना कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाने जरूरी होगी. कमेटी व प्रशासन कोई भी इसे चेक कर सकता है.

स्थानीय पहलवानों को ही दी जाएगी प्राथमिकता

मेला कमेटी के अध्यक्ष कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने कहा कि मेले में स्थानीय पहलवानों को ही तरजीह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के पहलवानों को मेले के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. पहलवानों को भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान 27 मार्च को श्री इंद्रू नाग मंदिर में हवन यज्ञ-खेल पात्र के बाद नाग देवता ध्वज चढ़ाया जाएगा.

28 मार्च को श्री इंद्रू नाग देवता की छड़ी इंद्रू नाग मंदिर से पारंपरिक तरीके से मुख्य मंदिर से लेकर कोटासनी माता मंदिर व वहां से सीधे मेला मैदान पटोला में पहुंचेगी. इसी के साथ कुश्ती आरंभ होगी. 29 मार्च को इंद्रू नाग देवता का बड़ा मेला व बड़ी कुश्ती का आयोजन होगा. 30 मार्च को मेला होगा. मेला कमेटी की आगामी बैठक 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

पढ़ें: किन्नौर: खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चालक की मौत

सभी सदस्यों की जिम्मेदारियां तय

कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने बताया कि बैठक में पुराने व नए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी है. उन्होंने कहा कि सफल आयोजन के लिए उप कमेटियों का गठन किया गया है. पूजा उप-कमेटी, नाग छड़ी यात्रा उपकमेटी, अखाड़ा व पलवान छंटाई उपकमेटी, मैदान मार्किंग उपकमेटी, बिजली व पानी उप-कमेटी, जलपान उप-कमेटी, साफ-सफाई उप-कमेटी का भी गठन किया गया.

मेले में नशा पूरी तरह प्रतिबंधित

महासचिव कमलेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष नशा निवारण अभियान हस्ताक्षर अभियान चलाया था. इस बार भी मेले में नशा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. मेले के दौरान आकर्षक झूले स्थापित होंगे. इस मौके पर प्रधान कैप्टन ईश्वर ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान नीरज कुमार, महासचिव कमलेश चंद, संयुक्त सचिव प्रशोत्तम चंद, एसएस गुलेरिया, कोषाध्यक्ष कैप्टन जगदीश चंद, वरिष्ठ सदस्य किशोरी कपूर, जोगिंद्र सिंह, प्रशोत्तम सोती, कमलेश कपूर, राजेश कुमार, अनिल खरोटिया, शुभकरण कुमार, हरदेव ठाकुर, सुभाष भूंखू आदि ने शिरकत की.

पढ़ें: नशे के आदी युवाओं के लिए तारणहार बना नशामुक्ति केंद्र, हजारों लोग नशे के चंगुल से हो चुके हैं आजाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.