ETV Bharat / state

शांता ने ट्विटर पर डाली 'जीत की पुड़िया', प्रचार के अंतिम पड़ाव में BJP कार्यकर्ताओं में भरा जोश - modi rally

शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में भरा जोश.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:15 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश के कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट की बात की जाए, तो टिकट आवंटन से पहले यह चर्चाएं ये थी कि भाजपा एक बार फिर शांता कुमार को अपना उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि शांता कुमार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके थे, जिसके बाद शांता कुमार के शिष्य किशन कपूर उम्मीदवार बनाया गया और शांता कुमार लगातार किशन कपूर के लिए वोट अपील में भी जुटे हैं. चुनाव का अंतिम पड़ाव नजदीक आ चुका है और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शांता कुमार ने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है.

shanta kurmar
शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला

शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है. पत्र में लिखा है कि सांसद के रूप में मेरा उनका अंतिम पत्र है. चुनाव के अंतिम वक्त है और वे सबका धन्यवाद करते हैं. अंतिम समय में चौकसी बरतना भी जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो सके. शान्ता कुमार ने लिखा है कि इस बार संकल्प लिया गया है कि पिछले चुनाव से जीत का अंतर बढ़त में ज्यादा हो और यह तभी संभव है, जब पन्ना प्रमुखों को सक्रिय किया जा सकेगा.

shanta kurmar
डिजाइन फोटो.

जीत की प्रतिशतता में बढ़ोतरी के लिए बताई रणनीति
पूर्व सीएम शांता कुमार ने पत्र में बताया है कि कांगड़ा संसदीय सीट पर 34 हजार पन्ना प्रमुख और 12 लाख मतदाता है. पिछली बार पार्टी को 1 लाख 70 हजार वोटों से जीत मिली थी. इस बार अगर प्रत्येक मतदान केंद्र से पिछली बार से 20 वोट अधिक प्राप्त किये जाएं, तो 36 हजार वोट बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक पन्ना प्रमुख दो वोट अधिक दिलवाता है तो 68 हजार वोट बढ़ जाएंगे और यह तभी संभव है जब सबसे पहले 34 हजार पन्ना प्रमुखों तक पहुंचा जाएगा. शांता ने कुमार ने लिखा है कि उन्हें चुनाव लड़वाने का आनद तभी मिल पाएगा जब किशन कपूर उनसे अधिक वोटों से जीत हासिल कर सकेंगे. पूर्व सीएम ने अपील की है कि मेरा पत्र मंडल की बैठकों में सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया जाए.

shanta kurmar
शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला

धर्मशाला: प्रदेश के कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट की बात की जाए, तो टिकट आवंटन से पहले यह चर्चाएं ये थी कि भाजपा एक बार फिर शांता कुमार को अपना उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि शांता कुमार चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके थे, जिसके बाद शांता कुमार के शिष्य किशन कपूर उम्मीदवार बनाया गया और शांता कुमार लगातार किशन कपूर के लिए वोट अपील में भी जुटे हैं. चुनाव का अंतिम पड़ाव नजदीक आ चुका है और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए शांता कुमार ने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है.

shanta kurmar
शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला

शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है. पत्र में लिखा है कि सांसद के रूप में मेरा उनका अंतिम पत्र है. चुनाव के अंतिम वक्त है और वे सबका धन्यवाद करते हैं. अंतिम समय में चौकसी बरतना भी जरूरी है, ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो सके. शान्ता कुमार ने लिखा है कि इस बार संकल्प लिया गया है कि पिछले चुनाव से जीत का अंतर बढ़त में ज्यादा हो और यह तभी संभव है, जब पन्ना प्रमुखों को सक्रिय किया जा सकेगा.

shanta kurmar
डिजाइन फोटो.

जीत की प्रतिशतता में बढ़ोतरी के लिए बताई रणनीति
पूर्व सीएम शांता कुमार ने पत्र में बताया है कि कांगड़ा संसदीय सीट पर 34 हजार पन्ना प्रमुख और 12 लाख मतदाता है. पिछली बार पार्टी को 1 लाख 70 हजार वोटों से जीत मिली थी. इस बार अगर प्रत्येक मतदान केंद्र से पिछली बार से 20 वोट अधिक प्राप्त किये जाएं, तो 36 हजार वोट बढ़ जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक पन्ना प्रमुख दो वोट अधिक दिलवाता है तो 68 हजार वोट बढ़ जाएंगे और यह तभी संभव है जब सबसे पहले 34 हजार पन्ना प्रमुखों तक पहुंचा जाएगा. शांता ने कुमार ने लिखा है कि उन्हें चुनाव लड़वाने का आनद तभी मिल पाएगा जब किशन कपूर उनसे अधिक वोटों से जीत हासिल कर सकेंगे. पूर्व सीएम ने अपील की है कि मेरा पत्र मंडल की बैठकों में सभी कार्यकर्ताओं को पढ़ाया जाए.

shanta kurmar
शांता कुमार ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला
Intro:धर्मशाला- लोकसभा चुनाव से पहले अगर प्रदेश के कांगड़ा चंबा लोक सभा सीट की बात की जाए तो टिकट आवंटन से पहले यह चर्चाएं चल रही थी की शांता कुमार को एक बार फिर से भाजपा अपना उम्मीदवार बनाएगी। लेकिन शांता कुमार यह हर बार कह रहे थे कि अब वह चुनाव लड़ना नहीं लड़वाना चाहते हैं। वहीं जब टिकट आवंटन हुआ तो भाजपा ने शांता कुमार के शिष्य किशन कपूर को कांगड़ा चंबा लोक सभा सीट से उम्मीदवार बनाया। जहां किशन कपूर लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं वहीं शांता कुमार ने भी किशन कपूर के लिए लगातार चुनाव प्रचार किया और किशन कपूर के लिए मतदान की अपील की।


Body:वहीं शांता कुमार ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पत्र डाला है। वहीं शांता कुमार ने टि्वटर पर लिखा है कि सांसद के रूप में मेरा यह अंतिम पत्र है। वहीं पत्र पर में उन्होंने लिखा है कि हम चुनाव के अंतिम वक्त है और में सबका धन्यवाद करता हु। वही उन्होंने लिखा है कि अंतिम समय मे चौकसी बरतना भी जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो सके। शान्ता कुमार ने लिखा है कि इस बार संकल्प लिया गया है कि पिछले चुनाव से जीत का अंतर बढ़त में ज्यादा हो और यह तभी सम्भव है जब नीचे जाकर पना प्रमुख को सक्रिय कर पाएगे ।


Conclusion:शान्ता कुमार ने पत्र में लिखा है कि काँगड़ा संसदीय सीट पर 34 हजार पना प्रमुख है ओर 12 लाख मतदाता है । उन्होंने कहा कि पिछली बार जीत 1 लाख 70 हजार वोटो से हुई थी। वही उन्होंने लिखा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र से पिछली बार से 20 वोट अधिक पराप्त करते है तो 36 हजार वोट बड़ जाते है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पना प्रमुख 2 वोत अधिक डलवा दे तो 68 हजार वोट बड़ जाते है। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव है जब सबसे पहले 34 हजार पना प्रमुखों तक पहुचा जाए। उन्होंने कहा कि मुझे विस्वास है कि आप पहुचयगे ओर पिछली बार के रेकॉर्ड को तोड़ेगे।

शान्ता कुमार ने लिखा है कि उन्हें चुनाव लड़वाने का आनद तभी मिल पायेगा जब किशन कपूर उनसे अधिक वोटों से जीत हासिल कर सकएगें। शान्ता कुमार ने लिखा है कि मंडल की बैठकों में मेरा पत्र सभी कार्यकर्ताओं को सुना दे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.