पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र लिखा है. शांता कुमार ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा कंगना रनौत के ऑफिस पर की गई कार्रवाई को लेकर चिंता प्रकट की है.
शांता कुमार ने कहा कि हिमाचल की एक प्रतिभाशाली बेटी कंगना रनौत के संबंध में एक शिवसेना सांसद ने शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ कर शर्मनाक शब्दों का प्रयोग किया है और अब महाराष्ट्र सरकार ने कंगना रनौत के सभी संवैधानिक अधिकारों को कुचल कर उसके घर पर बुलडोजर चला दिया है.
यह सारी कार्रवाई इतनी बर्बर है कि लोकतंत्र और सभ्य समाज में इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. बाम्बे हाई कोर्ट ने भी सरकार को फटकार लगाई है. शांता कुमार ने आगे कहा है कि हम सब हिमाचल वासी और कंगना रनौत का पूरा परिवार बहुत अधिक चिंता में हैं.
हिमाचल की उस साहसी और प्रतिभाशाली बेटी ने मुंबई के सिनेमा जगत में अपना प्रशंसनीय स्थान बनाया है. भ्रष्टाचार और सिनेमा जगत में व्याप्त बुराईयों के संबंध में कंगना रनौत को अपने विचार प्रकट करने का संविधान पूरा अधिकार देता है.
शांता कुमार ने पत्र लिखर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उनसे विशेष आग्रह कर किया है कि प्रदेश में कंगना रनौत को अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित ना किया जाए.
महाराष्ट्र सरकार को संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन करने से रोका जाए और इस प्रकार से बदले की भावना से प्रेरित होकर कंगना रनौत से किये गये अन्याय के लिए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य, साथ ही दी नसीहत