ज्वालामुखी: जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हमीरपुर में आयोजित हुई जिसमें एकल का खिताब कपूर अकादमी ज्वालामुखी के हरजीव ने और युगल का खिताब हरजीव व शैंकी कपूर ने जीता. हरजीव व शैंकी दोनों ज्वालामुखी कपूर अकादमी में निरन्तर अभ्यास करते आ रहे हैं.
इन दोनों ने ज्वालामुखी व कपूर अकादमी का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में 25 टीमों ने भाग लिया जिसमें हरजीव ने एकल का खिताब अपने नाम किया और सभी को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान पर काबिज हुए.
इसी तरह युगल प्रतिस्पर्धा में हरजीव व शैंकी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए युगल में प्रथम स्थान हासिल किया. हरजीव के दोनों एकल व युगल में खिताब जीतने पर निजी ज्वेलर्स द्वारा 2100 रुपये नगद इनाम भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के दो युवा वैज्ञानिकों ने बनाया ईको-फ्रेंडली रेपर, 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता