पालमपुर: 12वीं परीक्षा परिणामों में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले पालमपुर उपमंडल के चार छात्रों को एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बधाई और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही एसडीएम ने छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
एसडीएम ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली निजी स्कूल भवारना की छात्रा प्रियल सूद, कॉमर्स संकाय में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली नैंसी वर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान हासिल करने वाले अनिकेत और निजी स्कूल पंचरुखी की अनन्या गुप्ता को आठवां स्थान हासिल करने पर समानित किया.
गौर रहे कि भवारना की छात्रा प्रियल सूद ने सांईस संकाय में 98.6 प्रतिशत , कॉमर्स संकाय में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली पालमपुर की नैंसी वर्मा ने 96.2 प्रतिशत, सांईस संकाय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह के बोर्ड परीक्षा में सातवां स्थान हासिल करने वाले छात्र अनिकेत ने 98.2 प्रतिशत, सांईस संकाय में पंचरुखी की अनन्या गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. एसडीएम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित करने से अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने प्रेरणा मिलती है.
बता दें कि गुरुवार को एचपी बोस 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बारहवीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेरिट में आने वाली छात्राओं को बधाई दी है. साथ ही सभी स्ट्रीम में पहले 10 स्थानों पर मेरिट में आए 83 बच्चों में से 65 लड़कियां हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कड़ी मेहनत करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्र इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश न होकर समर्पण और प्रतिबद्धता से पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे वे अगली बार अच्छे अकं प्राप्त कर सकें.