ETV Bharat / state

ईंटों के अवैध कारोबार पर राजस्व विभाग करेगा सख्ती, अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने का दिया आश्वासन - आबकारी विभाग

ईंटों के अवैध कारोबार को लेकर राज्य राजस्व व कराधान विभाग नूरपुर के टीकम ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.इन क्षेत्रों में ईंटों का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. जहां यह अवैध कारोबारी बिना टैक्स के ईंटों की डंपिंग इन क्षेत्रों में करते हैं और बिना टैक्स यह ईंटे आगे सप्लाई हो जाती है.

illegal trading of bricks
फोटो.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 3:50 PM IST

नूरपुर/कांगड़ाः कंडवाल और जसूर क्षेत्र में ईंटों के अवैध कारोबार को लेकर डिप्टी कमिश्नर राज्य राजस्व व कराधान विभाग नूरपुर के टीकम ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

राजस्व विभाग को लाखों का चूना

बता दें कि इन क्षेत्रों में ईंटों का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. जहां यह अवैध कारोबारी बिना टैक्स के ईंटों की डंपिंग इन क्षेत्रों में करते हैं और बिना टैक्स यह ईंटें आगे सप्लाई हो जाती है. इससे प्रदेश को लाखों के हिसाब से राजस्व का चूना लगता है. यह कारोबार कोई आजकल में नहीं बल्कि कई सालों से फलफूल रहा है.

वीडियो.

डिप्टी कमिश्नर ने की कड़ी कार्रवाई करने की बात

वहीं, कंडवाल क्षेत्र में आबकारी विभाग के आगे से गुजरते वाहन विभाग की नजरों से बचें यह भी प्रासंगिक नहीं लगता. इसमें भी विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है. बरहलाल डिप्टी कमिश्नर राज्य राजस्व व कराधान विभाग ने इस सबंध में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

नूरपुर/कांगड़ाः कंडवाल और जसूर क्षेत्र में ईंटों के अवैध कारोबार को लेकर डिप्टी कमिश्नर राज्य राजस्व व कराधान विभाग नूरपुर के टीकम ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

राजस्व विभाग को लाखों का चूना

बता दें कि इन क्षेत्रों में ईंटों का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. जहां यह अवैध कारोबारी बिना टैक्स के ईंटों की डंपिंग इन क्षेत्रों में करते हैं और बिना टैक्स यह ईंटें आगे सप्लाई हो जाती है. इससे प्रदेश को लाखों के हिसाब से राजस्व का चूना लगता है. यह कारोबार कोई आजकल में नहीं बल्कि कई सालों से फलफूल रहा है.

वीडियो.

डिप्टी कमिश्नर ने की कड़ी कार्रवाई करने की बात

वहीं, कंडवाल क्षेत्र में आबकारी विभाग के आगे से गुजरते वाहन विभाग की नजरों से बचें यह भी प्रासंगिक नहीं लगता. इसमें भी विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है. बरहलाल डिप्टी कमिश्नर राज्य राजस्व व कराधान विभाग ने इस सबंध में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान से सिरमौर पहुंचाई थी चूरापोस्त की बड़ी खेप, अब पुलिस के निशाने पर लोकल नेटवर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.