ज्वालामुखी/कांगड़ा: ज्वालामुखी उपमंडल में डिपो पर राशन लेने के लिये लंबी लाइनें लग रही हैं, लोग घण्टों लाइनों में खड़े होकर राशन ले रहे हैं. बोहन भाटी डिपो में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लाइन में खड़े होकर राशन ले रहे हैं.
एपीएल, बीपीएल व अन्य कार्ड धारकों को राशन मिल रहा है. इसके तहत बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक सदस्य को 5 किलो के हिसाब से चावल मुफ्त दिया जा रहा है, इसके अलावा चावल व आटा दो माह का दिया जा रहा है, जबकि अन्य राशन 1 माह का मिल रहा है. वहीं, एपीएल परिवारों को कोई छूट नहीं दी गई है. उन्हें केवल एक माह का ही राशन दिया जा रहा है और चावलों में कटौती की गई है जिसमें 6 किलो की जगह साढ़े 5 किलो ही चावल मिल रहा है.
डिपो में चीनी, सरसों का तेल व माश की दाल, नमक आदि भी दिया जा रहा है. डिपो धारक ने बताया कि राशन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. वहीं डिपो कार्ड धारकों ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जरूरत का सामान लेने की छूट सरकार व प्रशासन ने दी है और वे जरूरत का सामान लेने डिपो आए हैं.
मास्क लगा कर व हाथ सेनिटाइज कर राशन ले रहे लोग
राशन लेने आने वाले लोग मास्क लगा कर व हाथ सेनिटाज कर ही राशन ले रहे हैं. सोशल डिस्टेंस यानि आपस में दूरी का डिपो धारकों को पालन करने के सख्त आदेश स्थानीय प्रशासन द्वारा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के आगे बेबस अन्नदाता, फसल बचाने के लिए खेतों में उतरे बुजुर्ग किसान