ETV Bharat / state

हर घर को गैस कनेक्शन देने वाला पहला राज्य बना हिमाचल: मंत्री राजेंद्र गर्ग

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 7:10 PM IST

नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शुक्रवार को पालमपुर की पंचायतों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाया.

Rajinder Garg held a virtual rally in Palampur
फोटो

पालमपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पालमपुर की 47 पंचायतों के विभिन्न कल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है और गांव के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी की चिंता कर देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के लिए योजनाएं बनाई हैं. जिससे देश के लोगों में आम आदमी की सरकार होने विश्वास उत्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों की चिंता कर देश लोगों के उत्थान और विकास के लिए योजनाएं बनाई, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है.

गर्ग ने कहा कि किसान समृद्धि योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सहायता बीज और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ निर्धन महिलाओं को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू से 2 लाख 85 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन और चुल्हा उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसमें सभी घरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध हैं.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है, जिसमें परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सहारा योजना में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को राहत देने के लिए 2 हजार रुपये देने का प्रावधन किया गया है. जिसे अब बढ़ाकर 3 हजार करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं. गर्ग ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करने का आह्वान किया और अधिकारियों को भी लोगों की सहायता करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि इससे पहले राज्य सभा सांसद, इंदु गोस्वामी ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मंत्री राजेंद्र गर्ग का वर्चुअल रैली के माध्यम से पालमपुर के लोगों से संवाद करने के लिए स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त हाथों में होने से देश का प्रतिष्ठा पूरे विश्व में प्रभावशाली रूप में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सभी योजानाओं को धरातल पर पहुंचाया गया है और इसका सीधा लाभ देश-प्रदेश के गरीब आदमी को घरद्वार प्राप्त हो रहा है.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है और प्रदेश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए केंद्र और प्रदेश की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और इनका लाभ लेने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया.

गौर रहे कि वर्चुअल रैली में भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, बीडीओ भवारना, पंचरूखी और बैजनाथ सहित हलके लाभार्थी और गणमान्य लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज

पालमपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पालमपुर की 47 पंचायतों के विभिन्न कल्याकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. गर्ग ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की 90 प्रतिशत आबादी गांव में रहती है और गांव के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी की चिंता कर देश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं के लिए योजनाएं बनाई हैं. जिससे देश के लोगों में आम आदमी की सरकार होने विश्वास उत्पन्न हुआ. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों की चिंता कर देश लोगों के उत्थान और विकास के लिए योजनाएं बनाई, जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है.

गर्ग ने कहा कि किसान समृद्धि योजना में किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की सहायता बीज और अन्य कृषि उपकरण उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने कहा कि देश में 9 करोड़ निर्धन महिलाओं को उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल गृहणी सुविधा योजना शुरू से 2 लाख 85 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन और चुल्हा उपलब्ध करवाया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जिसमें सभी घरों में गैस कनेक्शन उपलब्ध हैं.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा बहुत सारी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है, जिसमें परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सहारा योजना में गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को राहत देने के लिए 2 हजार रुपये देने का प्रावधन किया गया है. जिसे अब बढ़ाकर 3 हजार करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं. गर्ग ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करने का आह्वान किया और अधिकारियों को भी लोगों की सहायता करने के आदेश जारी किए हैं.

बता दें कि इससे पहले राज्य सभा सांसद, इंदु गोस्वामी ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोकता मंत्री राजेंद्र गर्ग का वर्चुअल रैली के माध्यम से पालमपुर के लोगों से संवाद करने के लिए स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त हाथों में होने से देश का प्रतिष्ठा पूरे विश्व में प्रभावशाली रूप में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सभी योजानाओं को धरातल पर पहुंचाया गया है और इसका सीधा लाभ देश-प्रदेश के गरीब आदमी को घरद्वार प्राप्त हो रहा है.

इंदु गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश विकास के शिखर की ओर अग्रसर है और प्रदेश के हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए केंद्र और प्रदेश की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी और इनका लाभ लेने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया.

गौर रहे कि वर्चुअल रैली में भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता, एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, बीडीओ भवारना, पंचरूखी और बैजनाथ सहित हलके लाभार्थी और गणमान्य लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.