ETV Bharat / state

पालमपुर में वरदान बारिश से खिले किसानों के चेहरे, मक्की और धान की बिजाई शुरू करेंगे किसान - Sowing of maize and paddy

कांगड़ा के पालमपुर में बारिश होने से किसानों को फायदा हुआ है. बारिश ने खेतों में नमी ला दी है. ऐसे में अब किसान मक्की और धान की बिजाई शुरू कर सकते हैं. बारिश से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 29, 2021, 5:46 PM IST

कांगड़ा: पालमपुर और नीचले क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई और बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

बारिश से खेतों में बिजाई के लिए आई नमी

बारिश होने से एक तरफ तापमान में गिरावट आई है, दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. दरअसल अब मक्की और धान की फसल की बिजाई शुरू होने वाली है और ऐसे समय में खेतों में नमी के लिए सिंचाई की जरुरत होती है. आज इस बारिश के हो जाने से खेतों में नमी हो गई है और अब किसान अपना हल उठा कर खेतों में जुट जाएंगे. यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. इसके अलावा अन्य मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम कर रही है.

30 मई से खराब होगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 2 जून तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इन दिनों प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में मौसम के करवट बदलने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: साहब! 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठा रहूंगा, मर जाऊंगा पर हक के लिए लड़ूंगा'

कांगड़ा: पालमपुर और नीचले क्षेत्रों में दोपहर बाद आसमान में अचानक काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं. देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई और बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है.

बारिश से खेतों में बिजाई के लिए आई नमी

बारिश होने से एक तरफ तापमान में गिरावट आई है, दूसरी ओर किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. दरअसल अब मक्की और धान की फसल की बिजाई शुरू होने वाली है और ऐसे समय में खेतों में नमी के लिए सिंचाई की जरुरत होती है. आज इस बारिश के हो जाने से खेतों में नमी हो गई है और अब किसान अपना हल उठा कर खेतों में जुट जाएंगे. यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है. इसके अलावा अन्य मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है जो लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम कर रही है.

30 मई से खराब होगा मौसम

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 30 मई से 2 जून तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया था. मौसम विभाग केंद्र शिमला के मुताबिक ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इन दिनों प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ गई है. आने वाले दिनों में मौसम के करवट बदलने से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें: साहब! 'जब तक न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठा रहूंगा, मर जाऊंगा पर हक के लिए लड़ूंगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.