ETV Bharat / state

निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान का आरोप, 'नाम का किया जा रहा दुरुपयोग' - Private Bus Operators Association allegation

निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग करके चुनाव करवाने की बात कही जा रही है. यूनियन ने किसी भी तरह के चुनाव की कोई सहमति नहीं जताई है

Private Bus Operators Association allegation on media
निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान का आरोप
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 5:59 PM IST

धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग करके चुनाव करवाने की बात कही जा रही है. यूनियन ने किसी भी तरह के चुनाव की कोई सहमति नहीं जताई है. 19 फरवरी को यूनियन के दो पदों के लिए चुनाव करवाने के संबंध में यूनियन में किसी भी सदस्य से बात नहीं हुई है. निजी बस ऑपरेटर के जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व में ही उक्त पदााधिकारियों को यूनियन ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि इसके बावजूद उक्त सदस्यों ने यूनियन की सहमति के बिना कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी यूनियन को नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनियन के खिलाफ गलत तरीके से दुष्प्रचार व अखबारों में गलत बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों बर्खास्त सदस्यों ने बीते बुधवार को मीडिया में प्रेस बयान जारी करके 19 फरवरी को निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की है जबकि यूनियन को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो.

हैप्पी अवस्थी ने उक्त दो सदस्यों की बर्खास्दगी के पत्र को दिखाते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों से उक्त पदााधिकारी व्यक्ति यूनियन को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हंथकडे अपना रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने यूनियन के पदााधिकारियों के साथ एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को यूनियन के बर्खास्त पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत पत्र प्रेषित किया है.

ये भी पढ़ें: पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग करके चुनाव करवाने की बात कही जा रही है. यूनियन ने किसी भी तरह के चुनाव की कोई सहमति नहीं जताई है. 19 फरवरी को यूनियन के दो पदों के लिए चुनाव करवाने के संबंध में यूनियन में किसी भी सदस्य से बात नहीं हुई है. निजी बस ऑपरेटर के जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व में ही उक्त पदााधिकारियों को यूनियन ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

हैप्पी अवस्थी ने कहा कि इसके बावजूद उक्त सदस्यों ने यूनियन की सहमति के बिना कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी यूनियन को नहीं है. उन्होंने कहा कि यूनियन के खिलाफ गलत तरीके से दुष्प्रचार व अखबारों में गलत बयानबाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि इन दोनों बर्खास्त सदस्यों ने बीते बुधवार को मीडिया में प्रेस बयान जारी करके 19 फरवरी को निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की है जबकि यूनियन को इसकी कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो.

हैप्पी अवस्थी ने उक्त दो सदस्यों की बर्खास्दगी के पत्र को दिखाते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों से उक्त पदााधिकारी व्यक्ति यूनियन को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हंथकडे अपना रहे हैं. निजी बस ऑपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने यूनियन के पदााधिकारियों के साथ एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को यूनियन के बर्खास्त पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत पत्र प्रेषित किया है.

ये भी पढ़ें: पहले फेरी...फिर 'हेराफेरी'...चोरी के आरोप में 3 फेरी वाले गिरफ्तार

Intro:धर्मशाला- निजी बस आपरेटर संघ के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने कहा कि मेरे नाम का दुरुपयोग करके चुनाव करवाने की बात कही जा रही है। यूनियन ने किसी भी तरह के चुनाव की कोई सहमति नहीं जताई है। 19 फरवरी को यूनियन के दो पदों के लिए चुनाव करवाने के संबंध में यूनियन में किसी भी सदस्य से बात नहीं हुई है। निजी बस आप्रेटर के जिला अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व में ही उक्त पदााधिकारियों को यूनियन ने उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

Body: लेकिन इसके बावजूद उक्त सदस्यों ने यूनियन की सहमति के बिना कई ऐसे कार्यों को अंजाम दिया है जिसकी जानकारी यूनियन को नहीं है। उन्होंने कहा कि यूनियन के खिलाफ गलत तरीके से दुष्प्रचार व अखबारों में गलत ब्यानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन दोनों बर्खास्त सदस्यों ने बीते बुधवार को मीडिया में प्रेस बयान जारी करके 19 फरवरी को निजी बस आप्रेटरर्स के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की है जबकि यूनियन को इसकी कोई जानकारी नहीं है। हैप्पी अवस्थी ने उक्त दो सदस्यों की बर्खास्दगी के पत्र को दिखाते हुए कहा कि बीते 2 वर्षों से उक्त पदााधिकारी व्यक्ति यूनियन को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हंथकडे अपना रहे हैं।

Conclusion:इस मौके पर सुभाष अवस्थी, पंकज गुलेरिया, अनुज बलौरिया, राजीव, रंजत पटियाल, राधव, सजीव, कैप्टन केहर सिंह व अन्य निजी बस आपरेटर मौजूद रहे। निजी बस आपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने यूनियन के पदााधिकारियों के साथ एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन को यूनियन के बर्खास्त पदााधिकारियों के खिलाफ शिकायत पत्र प्रेषित किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.