धर्मशालाः उपचुनाव को लेकर लगातार लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. धर्मशाला विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी हरीश गज्जू ने मतदान प्रकिया को लेकर कहा कि सुबह 6 बजे मॉक पोल शुरू किया गया था. जिसके बाद लोगों का मतदान के लिए आना शुरू हो गया था.
उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजकर 30 मिनट से सुबह 8 बजे तक VVPAT में 5 जगहों में पर कुछ दिक्कत आई थी और इसके अलावा दो जगहों पर सीयूवी में कुछ खामी थी. जिन्हें बाद में ठीक किया गया और 4 जगह में VVPAT को बदलना पड़ा. निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि मतदाता अधिक से अधिक संख्या में बढ़चढ़ कर मतदान करें और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने. उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है.
बता दें कि हिमाचल में दो विधानसभा सीटों पच्छाद और धर्मशाला में मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक धर्मशाला में 37.32 और पच्छाद में 43.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस दौरान राजगढ़ में 105 वर्षीय बुजुर्ग अमर चंद ने भी मतदान कर युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया.
पढ़ेंः 'सरकारी बाबुओं' ने मनरेगा के पुराने आंकड़े ही किए कॉपी-पेस्ट, 1.22 करोड़ के प्रोजेक्ट हुए रिजेक्ट