धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहला एक दिवसीय मैच धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं धर्मशाला मैच के दौरान आने वाली गाड़ियों के लिए पुलिस विभाग ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस ट्रैफिक प्लान का पालन करने से किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होगी. आज ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ही लोग घरों से बाहर निकलने की सलह दी जा रही है.
सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर धर्मशाला शहर में 1000 पुलिस जवानों ने सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है. वहीं, मैच के दौरान शहर के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर पुलिस की ओर से अस्थाई नाके भी लगाए गए हैं. यातायात को सुचारू रखने के लिए कुछ मार्गों को वन वे भी घोषित किया गया है. आज मैच के चलते पुलिस ग्राउंड धर्मशाला, मेला ग्राउंड दाढ़ी, डीआईडी कार्यालय के पीछे जोरावर स्टेडियम में दर्शकों के चौपहिया वाहनों की पार्किंग होगी. वहां से दर्शक बसों के जरिए स्टेडियम तक आ सकते हैं.
दोपहिया वाहनों को पुलिस ग्राउंड धर्मशाला के सामने प्रयास भवन में खड़ा किया जाएगा. वहीं, एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 1 में वीवीआईपी वाहन खड़े होंगे. वन वे मार्गो पर लाइट मोटर व्हीकल के लिए पुलिस थाना धर्मशाला से चारण खंड बाया श्याम नगर. वहीं कचहरी अड्डा से पुलिस ग्राउंड डीआईजी नॉर्थरेंज कार्यालय बाया जिला परिषद ऑफिस का ट्रैफिक प्लान बनाया गया है. स्टेडियम के लिए आने वाले ट्रैफिक को बयां कचहरी शहीद स्मारक, बया सैनिक रेस्ट हाउस संपर्क मार्ग, खन्ना क्लीनिक सिविल लाइन से कचहरी अड्डा और शिक्षा बोर्ड से आने वाले वाहनों को केवल कचहरी तक आने की अनुमति रहेगी.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक को सुचारू रखने के लिए पुलिस के तमाम जवान तैनात कर दिए गए हैं और शहर में ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है. एसपी कांगड़ा ने लोगों से अपील है कि पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करे ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ें: INDvsSA: पहले वनडे मैच में बारिश बिगाड़ सकती है खेल