ज्वालामुखी: पुलिस ने ज्वालामुखी में दो प्रवासी युवकों के घर पर दबिश देकर चोरी का सामान बरामद किया है. दोनों ने चोरी किए हुए सामान को घर में बोरियों में छुपा रखा था. पुलिस ने दोनों से 5 मोबाइल, 1 एलईडी और पचास हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने दोनों प्रवासी मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के प्रवासी व्यक्ति ब्रिजेश कुमार की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के घर में दबिश दी थी. ब्रिजेश कुमार ने पुलिस को घर से 50 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना ज्वालमुखी पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी.
शिकायतकर्ता ने सुलेमान नाम के व्यक्ति पर चोरी का शक भी जताया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर में दबिश दी और 5 मोबाइल के साथ एक एलईडी भी बरामद की.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुलेमान और अली मोहम्मद निवासी उतर प्रदेश के तौर पर हुई है. पुलिस ने इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 380 और 34 के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों को पुलिस शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के घर से बरामद किए गए सामान की कीमत एक लाख रुपये के आस पास आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस को शक है कि शहर में बाकी जगह हुई चोरियों के पीछे भी इनका हाथ हो सकता है. ऐसे में पुलिस इनसे पूछताछ कर कई और गिरफ्तारियां भी कर सकती है.