धर्मशाला: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में तैयारियां जोरों पर है. मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल प्रचार में जुटे हैं. वहीं, बीजेपी पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई 'मैं भी चौकीदार' मुहिम तेज कर रही है. इसके लिए पीएम मोदी देश भर में 500 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों को संबोधित करेंगे.
धर्मशाला में प्रदेश भाजपा के महामंत्री किरपाल परमार ने बताया कि 31 मार्च को पीएम मोदी पूरे देश में 500 जगहों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लोगों को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि 'मैं भी चौकीदार' एक ऐसी मुहिम है जो कुछ ही समय में पूरे देश में एक जन आंदोलन बन गया.
महामंत्री किरपाल परमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि वो गाली को गहना बना देते हैं. राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है कहा था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी को कैंपेन बना दिया और देश के लाखों लोग इससे जुड़ रहे हैं. किरपाल परमार ने का कहना है कि देश का हर वो व्यक्ति चौकीदार है जो अपने कार्य को निष्ठा के साथ कर रहा है.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री का कहना है कि 'मैं भी चौकीदार' मुहिम राष्ट्रीय आंदोलन बन चुकी है और आने वाले चुनाव में यह आंदोलन उन लोगों को जबाब देगा जो चौकीदार को गालियां दे रहे थे. महामंत्री ने बताया कि धर्मशाला में होने वाले मैं भी चौकीदार कार्य्रकम में कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के तमाम नेता मौजूद रहेंगे.