ज्वालामुखीः जिला ऊना में क्वारंटाइन किए गए ज्वालामुखी उपमंडल खुंडिया व आस पास ते क्षेत्रों के 18 लोग बुधवार को बस के जरिए ज्वालामुखी पहुंचे. इन लोगों का पूरा ब्यौरा लेने के बाद ज्वालामुखी एसडीएम अंकुश शर्मा ने इन्हें घरों तक पहुंचाने की सुविधा का इंतजाम किया. इसके साथ ही इन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है.
घर भेज देने से पहले तहसीलदार जगदीश शर्मा ने सभी युवाओं की जानकारी व मोबाइल नंबर हासिल किए, उसके बाद इन्हें आगे एक बस में बिठाकर रवाना किया गया. यह 18 लोग बाहरी राज्य में नौकरी करते हैं,लॉकडाउन शुरू होने के बाद ये सभी अपने-अपने बाहरी राज्यों से अपने घरों के लिए रवाना हुए, लेकिन सरकारी आदेशों के कारण इन्हें ऊना में रोका गया और इनका मेडिकल किया गया.
इसके बाद इन्हें ऊना में ही क्वारंटाइन किया गया. 14 दिनों का क्वारंटाइन पीरियड़ पूरा करने के बाद सभी को बस के जरिए ज्वालामुखी बस स्टैंड पहुंचाया गया. एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि इन सभी लोगों ने 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा किया है और इन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. न ही कोई बीमारी के लक्ष्ण हैं. पूरी जानकारी और एहतियात के बाद ही इन्हें बस से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.
एसडीएम ने कहा कि ये सभी लोग 14 दिन होम क्वारंटाइन की पालना करेंगे. होम क्वारंटाइन के नियमों का पालना न करने पर घर के सदस्य या आस पास के लोग प्रशासन से इनकी शिकायत कर सकते हैं.
पढ़ेंः गेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद