कांगड़ा: प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. कांगड़ा में बुधवार को कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आया है. युवक पालमपुर के रझेर का रहने वाला है. इस युवक के सैंपल पालमपुर रझेर में लिए गए थे. बुधवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं.
डीसी कांगडा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार को जिला कांगडा में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. पहला मामला फतेहपुर विधानसभा के गांव तलाड़ा का और दूसरा मामला धर्मशाला के तहत खनियारा गांव का है. वहीं, तीसरा मामला पालमपुर के रझेर का सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार तलाड़ा निवासी 29 वर्षीय युवक 4 दिन पहले अपने परिवार के साथ दिल्ली से वापस लौटा था. वहीं, धर्मशाला के खनियारा का 30 वर्षीय युवक 3 दिन पहले गुरुग्राम से वापस आया था. यह युवक कांगड़ा के निफ्ट में बनाए गए क्वांरटाइन सेंटर में था.
वहीं बुधवार को कांगडा में दो मरीज ठीक हुए हैं. दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे दोनों को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इसके बाद इन्हें होम क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना होगा.
डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि कांगड़ा में भले ही कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हों, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं. उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को इंस्टीट्यूशनल क्वांरटाइनन किया जा रहा है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर भेजा जा रहा है. घर भेजे जाने के बाद भी उन्हें होम क्वांरटाइन रहने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं.
हिमाचल में कोरोना मरीजों का आंकडा 273 पहुंच गया है. इस समय हिमाचल में 198 एक्टिव केस हैं 66 लोग ठीक हो चुके हैं. पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4 लोग प्रदेश के बाहर चले गए हैं. कांगड़ा में कोरोना मरीजों का आंकडा 65 पहुंच गया है. 46 एक्टिव केस हैं,जबकि 18 लोग ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है.